×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनावी मौसम में किफायती और निर्माणाधीन घरों पर घटी GST

लोकसभा चुनावों की आहट अब शोर बनती सुनी जा सकती है। विपक्ष जहां केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। वहीं सरकार अपने स्तर से माहौल बना रही है। जैसे कि आज जीएसटी काउंसिल ने घर का सपना देखने वालों को मुस्कराते रहने की वजह दे दी है। घरों पर लगने वाले जीएसटी में बड़ी कटौती हुई है।

Rishi
Published on: 24 Feb 2019 7:08 PM IST
चुनावी मौसम में किफायती और निर्माणाधीन घरों पर घटी GST
X

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों की आहट अब शोर बनती सुनी जा सकती है। विपक्ष जहां केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। वहीं सरकार अपने स्तर से माहौल बना रही है। जैसे कि आज जीएसटी काउंसिल ने घर का सपना देखने वालों को मुस्कराते रहने की वजह दे दी है। घरों पर लगने वाले जीएसटी में बड़ी कटौती हुई है। अब निर्माणाधीन परियोजनाओं में मकानों पर जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत कर दी गई है वहीं तो किफायती मकानों पर जीएसटी 8 से घटा 1 प्रतिशत कर दिया गया है।

ये भी देखें : अखिलेश यादव ने शहीद अजीत के परिजनों से की मुलाकात

काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, हम रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ा बूम देना चाहते हैं। अफोर्डेबल हाउजिंग की परिभाषा को बदला गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें।

ये भी देखें : किसानों की हालत को ध्यान में रखकर PM मोदी ने उन्हें मुख्यधारा में रखा है: जेपी नड्डा

उन्होंने बताया, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में अफोर्डेबल हाउजिंग का क्राइटेरिया 60 स्क्वॉयर मीटर कार्पेट एरिया होगा, जबकि नॉन मेट्रो शहरों में 90 स्क्वॉयर मीटर तक के घर अफोर्डेबल माने जाएंगे, जिनकी अधिकतम कीमत 45 लाख रुपये होगी।

आपको बता दें, नई दरें 1 अप्रैल 2019 से लागू होंगी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story