TRENDING TAGS :
RBI गवर्नर शक्तिकांत ने फिक्की, एसोचैम, CII की बैठक में मांगे सुझाव
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फिक्की, एसोचैम, सीआईआई के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उदय कोटक, आदि गोदरेज, बीके गोयनका, चंद्रजीत बनर्जी मौजूद थे। इस दौरान सभी ने कहा, ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट यानि 0.25 फीसदी की राहत मिलनी चाहिए। ये भी तय किया गया कि हर 3 महीने में इंडस्ट्री अपना इनपुट बैंक को देगी।
नई दिल्ली : आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फिक्की, एसोचैम, सीआईआई के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उदय कोटक, आदि गोदरेज, बीके गोयनका, चंद्रजीत बनर्जी मौजूद थे। इस दौरान सभी ने कहा, ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट यानि 0.25 फीसदी की राहत मिलनी चाहिए। ये भी तय किया गया कि हर 3 महीने में इंडस्ट्री अपना इनपुट बैंक को देगी।
ये भी देखें :2000 के नोटों की छपाई पर लगा ‘ब्रेक’, आरबीआई का बड़ा खुलासा
बैठक में दास ने एक्सपोर्टर्स और एमएसएमई सेक्टर की परेशानियों को को दूर करने के लिए सुझाव भी मांगे। इंडस्ट्री ने बाजार में लिक्विडिटी की दिक्कत को दूर करने की मांग की है।
ये भी देखें :शक्तिकांत दास बोले- सरकार और आरबीआई के बीच बातचीत होनी चाहिए
फिक्की प्रेसिडेंट संदीप सोमानी ने बैठक के बाद कहा, गवर्नर ने भरोसा दिया है कि लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक सभी तरह के कदम उठा रहा है।