×

J-K Assembly Elections: क्या राहुल गांधी के पास है राज्य का दर्जा देने की शक्ति ? अमित शाह का पलटवार

J-K Assembly Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के जरिए गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस, नेकां, पीडीपी पर जम्मू कश्मीर के विकास को लेकर जमकर निशाना साधा।

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Sept 2024 2:30 PM IST (Updated on: 7 Sept 2024 5:15 PM IST)
J-K Assembly Elections
X

J-K Assembly Elections (सोशल मीडिया) 

J-K Assembly Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार का हमला बोला है। अमित शाह ने नेशनल कांफ्रेंस और जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को भी निशाने पर लिया। जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के इन दलों के वादे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वे जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनके पास ऐसा करने की शक्ति है? इसलिए राहुल गांधी लोगों को बरगलाना बंद करें। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा उन्होंने संसद में कहा था कि चुनाव के बाद उचित समय को देखकर राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर के दौरे के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर से राज्य (statehood) का दर्जा के हटाने के मामले पर मोदी सरकार पर हमला बोला था, जिस पर केंद्रीय मंत्री शाह ने आज एक रैली से राहुल गांधी को जवाब दिया है।

कांग्रेस, नेकां, पीडीपी पर शाह ने चलाए तीखे बाण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने राहुल गांधी, कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी के विरुद्ध जम्मू कश्मीर के विकास को लेकर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा वे लोग पुरानी व्यवस्था को वापस लाना चाहते हैं और पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करना चाहते हैं, लेकिन जब तक शांति नहीं होगी, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। ये फिर से कश्मीर में आतंकवाद फैलाना चाहते हैं। गुज्जरों, बकरवाल, पहाड़ी और दलितों का आरक्षण छीनना चाहते हैं, अपराधियों को रिहा करना चाहते हैं और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ एलओसी पर व्यापार शुरू करना चाहते हैं।

राहुल जम्मू को गुमराह करना बंद करें

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस कह रहे हैं कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। मुझे बताइए कि इसे कौन दे सकता है? यह केवल केंद्र सरकार, पीएम मोदी ही दे सकते हैं, इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें। हमने कहा है कि चुनाव के बाद उचित समय पर हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। हमने संसद में यह कहा है। राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।

ये लोग दो झंडे, अनुच्छेद वापस लाना चाहते

भाजपा के चुनाव एजेंडे पर बात करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में दो झंडे वापस लाना चाहते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे? वे गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी और दलितों का आरक्षण छीनना चाहते हैं। मैं राहुल गांधी से एक बात कहना चाहता हूं कि चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें, हम गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी और दलितों का आरक्षण नहीं छीनने देंगे। अनुच्छेद 370 को हटाकर महिलाओं को अधिकार दिए गए हैं, क्या आप उनसे उनका अधिकार छीनने देंगे? वे आतंकवाद में लिपटे अपराधियों को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें जम्मू, पुंछ, राजौरी और डोडा में आतंकवाद नहीं फैलाने देंगे। उन्होंने कहा कि तीन परिवार चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद की ओर बढ़े। गांधी, अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार ने जम्मू-कश्मीर से पैसा लूटा है, वे पुरानी व्यवस्था को बहाल करना चाहते हैं, जिसका मतलब है कि जम्मू में असमानता होगी। वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

अब लोगों को तय करना है शांति या आतंकवाद

शाह ने कहा कि भाजपा ने 10 साल में आतंकवाद को 70 प्रतिशत कम करने का काम किया है। कई सालों के बाद अमरनाथ यात्रा निर्भीक तरीके से संपन्न हुई। कई सालों के बाद घाटी में नाइट थियेटर शुरू हुआ, घाटी में ताजिया जुलूस निकाला गया। अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को तय करना है कि उन्हें आतंकवाद चाहिए या शांति, विकास। अगर एनसी और कांग्रेस सत्ता में आती है, तो आतंकवाद आएगा और अगर बीजेपी आती है, तो कोई भी यहां घुसपैठ नहीं कर सकता।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story