TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ट्वीट मामले में भाजपा आईटी सेल! गृहमंत्री के बयान से सनसनी, छिड़ी सियासी जंग

दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार भी इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस मामले में बड़ा खुलासा किया गया है।

Roshni Khan
Published on: 16 Feb 2021 12:45 PM IST
ट्वीट मामले में भाजपा आईटी सेल! गृहमंत्री के बयान से सनसनी, छिड़ी सियासी जंग
X
ट्वीट मामले में भाजपा आईटी सेल! गृहमंत्री के बयान से सनसनी, छिड़ी सियासी जंग (PC: social media)

नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट मामले में अब सियासी जंग छिड़ने के आसार दिख रहे हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है और इस सिलसिले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि टूलकिट प्रकरण भारत की छवि खराब करने की साजिश का हिस्सा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता दिशा के समर्थन में उतर आए हैं।

ये भी पढ़ें:मथुरा: बृजभूमि में कुछ ऐसे मनाई जाती है बसंत-पंचमी, शुरू हुई होली की तैयारियां

दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार भी इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस मामले में बड़ा खुलासा किया गया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का नाम लेकर सनसनी फैला दी है।

पहले ही विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार से विवादों में उलझी महाराष्ट्र सरकार के इस खुलासे से केंद्र और राज्य सरकार के बीच सियासी जंग और गहराने के आसार दिख रहे हैं।

twitter twitter (PC: social media)

कई प्रमुख भारतीय हस्तियों ने किया था ट्वीट

किसान आंदोलन के समर्थन में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने ट्वीट किया था और इसमें मुख्य रूप से पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना का नाम सामने आया था। अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के स्वीट के जवाब में भारत की कई प्रमुख हस्तियों की करते हुए उन्हें जवाब दिया था।

जवाब देने वालों में लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, कैलाश खेर, विराट कोहली, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, साइना नेहवाल और रवि शास्त्री जैसी हस्तियां शामिल थीं। महाराष्ट्र सरकार की ओर से इसके बाद ही इस मामले की जांच पड़ताल की घोषणा की गई थी और कहा गया था कि इस मामले की जांच की जाएगी कि कहीं भाजपा के दबाव में तो ये ट्वीट नहीं किए गए।

आईटी सेल के खिलाफ हो रही है जांच

इस मामले में अब महाराष्ट्र सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि उनके बयान को मीडिया में तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी यह बात नहीं कही कि इस मामले में सेलिब्रिटी की जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि हम इस मामले में भाजपा आईटी सेल के विरुद्ध जांच करने में जुटे हुए हैं। मीडिया में इस तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है कि लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों के खिलाफ सरकार की ओर से जांच की जा रही है। इस बात में तनिक भी सच्चाई नहीं है।

अमित मालवीय समेत कई नाम आए सामने

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस मामले में की गई प्रारंभिक जांच पड़ताल में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय समेत आईटी सेल से जुड़े हुए अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। इससे पता चलता है कि इन लोगों ने सेलिब्रिटी ट्वीट मामले में प्रमुख भूमिका निभाई है।

कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने आरोप लगाया था कि कई हस्तियों ने एक जैसे ट्वीट किए और इससे साफ है कि इसके पीछे भाजपा काम कर रही थी। सावंत के इस आरोप के बाद ही महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई है।

महाराष्ट्र सरकार और भाजपा में छिड़ी जंग

महाराष्ट्र सरकार की इंटेलिजेंस एजेंसियों की ओर से की जा रही जांच को लेकर भाजपा और महाराष्ट्र सरकार के बीच सियासी जंग भी छिड़ चुकी है। भाजपा ने इस तरह की जांच शुरू करने पर महाराष्ट्र सरकार को घेरा है। भाजपा नेता राम कदम ने उद्धव सरकार को घेरते हुए कहा कि लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर के प्रति भारत के लोगों में काफी सम्मान की भावना है और ऐसी महत्वपूर्ण हस्तियों की जांच शुरू कराने से साफ है कि इन लोगों को देश से ज्यादा प्यार अपने दल से है।

bjp-flag bjp (PC: social media)

ऐसे लोगों को लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर से माफी मांगनी चाहिए। इन हस्तियों ने देश हित में ट्वीट किया था और ऐसे मामले की जांच कराने का कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें:32 मौतों से कांपा देश: मध्य प्रदेश में भीषण हादसा, नहर में समाई यात्रियों से भरी बस

राज्यपाल को लेकर भी पैदा हुआ विवाद

महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच हाल के दिनों में विवाद और गहराता जा रहा है। ताजा विवाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर शुरू हुआ है।

राज्यपाल को विमान मुहैया न कराने पर भाजपा ने उद्धव सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इस हमले के बाद शिवसेना ने भी पलटवार करते हुए कहा कि गवर्नर कोश्यारी के महाराष्ट्र आने के बाद से ही विवाद शुरू हुए हैं और सरकार के प्रति गवर्नर का रवैया संतोषजनक नहीं है। शिवसेना ने गृह मंत्रालय से गवर्नर को तत्काल वापस बुलाने की मांग की है।

रिपोर्ट- अंशुमान तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story