×

सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने PAK जाएंगे राजनाथ, करेंगे आतंकवाद पर बात

By
Published on: 28 July 2016 2:40 PM IST
सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने PAK जाएंगे राजनाथ, करेंगे आतंकवाद पर बात
X

नई दिल्लीः गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 3 अगस्त को पाकिस्तान जाएंगे। गृहमंत्री इस दो दिवसीय सम्मेलन में सीमा पार से बढ़ते आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह का पाक दौरा इस समय काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कश्मीर में हो रहे हिंसा में पाकिस्तान कनेक्शन होने की वजह से दोनों देश आमने सामने हैं।

ढाका में 2015 में हुई सार्क बैठक में सभी देशों ने सहमति जताई थी कि आपसी सहयोग बढ़ाने और संबंधों रको सुधारने के लिए सभी देशों के गृहमंत्री हर साल बैठक करेंगे। सार्क की गृहमंत्री स्तर की बैठक पहली बार 2006 में ढाका में और 2007 में दिल्ली में हुई थी।



Next Story