×

कश्मीर मामला: अफ्रीकी दौरा छोड़ लौटे डोभाल, गृहमंत्री के साथ की बैठक

By
Published on: 11 July 2016 8:31 PM IST
कश्मीर मामला: अफ्रीकी दौरा छोड़ लौटे डोभाल, गृहमंत्री के साथ की बैठक
X

नई दिल्ली: कश्मीर में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत से कश्मीर में भड़की हिंसा के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को दो बार उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। खास बात यह रही कि दोपहर बाद दूसरी बैठक में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( एनएसए) अजीत डोभाल अफ्रीकी दौरा बीच में छोड़कर लौट आए।

पहली बैठक में मंत्रि‍मंडल के अधि‍कारी, आईबी और रॉ के चीफ मौजूद थे। जबकि दोपहर बाद की दूसरी बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और सीआरपीएफ के डीजी के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया।

नायडू ने जताई ख़ुशी

इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम एकजुट होकर और कड़ाई से लड़ेंगे। सोनिया के इस बयान का केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने स्वागत किया। वहीं भारत की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दो टूक लहजे में कहा, 'कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है, पाकिस्तान पीओके की फिक्र करे।'

पाक पीएम ने जताया था शोक

इससे पहले पाकिस्तान ने बुरहान वानी की मौत और उसके बाद घाटी में भड़की हिंसा में मारे गए लोगों को मानवाधिकार हनन की घटना बताया था। इस मसले पर पाक पीएम नवाज शरीफ के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया था कि कश्मीरी नेता बुरहान वानी और वहां के स्थानीय लोगों का भारतीय आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्सेज की गोलियों से मारे जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ गहरे सदमे में हैं।

रिजिजू का पलटवार

शरीफ के इस बयान के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने पटलवार करते हुए कहा, 'पड़ोसी देश को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में चिंता करनी चाहिए। उसे भारत के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। पाक को पीओके में होने वाली मानवाधिकार हनन की घटनाओं पर चिंतित होना चाहिए, उसे कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए।'

सोनिया-उमर में हुई बातचीत

सोनिया गांधी ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के साथ फोन पर बातचीत की। इस में गृह मंत्री ने उनके साथ कश्मीर घाटी में शांति कायम करने और हालात को सामान्य बनाने के प्रयासों को लेकर चर्चा की। कश्मीर घाटी में शुक्रवार को आतंकवादी नेता बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

शांति के प्रयासों में जुटे गृहमंत्री

इस बीच कश्मीर के बिगड़ते हालात पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला से संपर्क किया और वहां के हालात पर चर्चा की। गृहमंत्री ने सोनिया गांधी और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के साथ फोन पर बातचीत की और कश्मीर घाटी में शांति कायम करने और हालात को सामान्य बनाने के प्रयासों को लेकर चर्चा की।

Next Story