TRENDING TAGS :
गृह मंत्री राजनाथ बोले- जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने में bjp का हाथ नहीं
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने का फैसला गवर्नर सत्यपाल मलिक का है इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है"। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को एक अंग्रजी समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि "जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने वहां के राजनीतिक हालात को देखते हुए ये फैसला लिया।
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने का फैसला गवर्नर सत्यपाल मलिक का है इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है"। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि "जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने वहां के राजनीतिक हालात को देखते हुए ये फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग भाजपा को इसमें खींचने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें ......जम्मू-कश्मीर में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इसके पहले जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस लीडर सज्जाद लोन दोनों के एक नई सरकार बनाने के दावों के बाद राज्यपाल मलिक ने बुधवार की देर रात राज्य विधानसभा को भंग कर दी थी। मेहबूबा मुफ्ती ने कहा था कि उन्हें पीडीपी, एनसी और कांग्रेस का समर्थन हासिल है।
यह भी पढ़ें ......जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने सेना के कैंप पर किया हमला, एक नागरिक घायल
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर में पिछले दो दिनों के बीच बुधवार को गवर्नर सत्यपाल मलिक ने आनन फानन में विधानसभा भंग कर दी। गवर्नर के इस आदेश के बाद नई जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन की अटकलों और प्रयासों पर विराम लग गया। 19 दिसम्बर को राज्यपाल शासन समाप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें ......जम्मू-कश्मीर: 9 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव