×

Hanuman Jayanti Advisory: हनुमान जयंती पर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी, माहौल बिगाड़ने वालों पर रखी जा रही नजर

Hanuman Jayanti Advisory: गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी में हनुमान जयंती की तैयारियों को लेकर सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 6 अप्रैल को देश में हनुमान जयंती का आयोजन किया जाएगा।

Aman Kumar Singh
Published on: 5 April 2023 8:45 PM IST (Updated on: 6 April 2023 7:39 PM IST)
Hanuman Jayanti Advisory: हनुमान जयंती पर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी, माहौल बिगाड़ने वालों पर रखी जा रही नजर
X
गृह मंत्री अमित शाह (Social Media)

Hanuman Jayanti Advisory: गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) की तैयारियों को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत राज्य सरकारों को कानून- व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव (Communal Harmony) बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि, हाल ही में रामनवमी (Ram Navami 2023) पर बिहार और पश्चिम बंगाल (Bengal violence) के कई जिलों में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार सतर्क है। आज यानी 6 अप्रैल को पूरे देश में हनुमान जयंती का आयोजन किया जा रहा।

गृहमंत्री कार्यालय ने किया ट्वीट

गृह मंत्रालय कार्यालय की आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया है। जिसमें बताया गया कि, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने। त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।'

पिछले साल दिल्ली में भड़की थी हिंसा

हनुमान जयंती को लेकर देश के कई राज्यों की पुलिस पहले से ही सतर्क है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस भी सतर्कता बरत रही है। दिल्ली पुलिस के जवानों ने हनुमान जयंती से एक दिन पहले बुधवार को जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च निकाला। जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद रहे। याद दिला दें, पिछले साल जहांगीरपुरी क्षेत्र के जी ब्लॉक में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव हुआ था। जिसके बाद दंगा भड़क गया था। उस वक्त शोभायात्रा एक मस्जिद के सामने से गुजर रही थी।

कलकत्ता HC ने बंगाल सरकार को दिए निर्देश
हनुमान जयंती से पहले बुधवार (05 अप्रैल) को कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने भी ममता सरकार को निर्देश जारी किए हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि, 'बंगाल सरकार राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था कायम रखे। केंद्रीय सुरक्षा बलों (Central Security Forces) की तैनाती करे। गौरतलब है कि, उच्च न्यायालय ने साफ-साफ कहा है कि जिन इलाकों में हिंसा के बाद धारा- 144 लागू की गई है, वहां शोभायात्रा ना निकाली जाए।

रामनवमी पर बिहार-बंगाल में भड़की हिंसा
उल्लेखनीय है कि, रामनवमी पर देश के कई राज्यों में हिंसा भड़की थी। दो समुदाय आसपास आ गए थे। बिहार और पश्चिम बंगाल में भड़की सांप्रदायिक हिंसा (Ram Navami Violence) अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही। हिंसा का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल के हुगली में देखने को मिला। अब भी बंगाल और बिहार के शहरों में हिंसा की आग रह-रहकर भड़क रही है। केंद्र सरकार ने ममता सरकार से रिपोर्ट तलब की है।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story