TRENDING TAGS :
गृह मंत्रालय का ऐलान: NSG को मिलेगा 'ग्रीन कॉरिडोर', ऑपरेशन को अंजाम देने में नहीं होगी देरी
सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद सरकार आतंकवाद को लेकर और सख्त होती हुई दिख रही है। गृह मंत्रालय ने एनएसजी की गतिविधियों को लेकर एक बड़े फैसले किया है।
नई दिल्लीः सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद केंद्र सरकार आतंकवाद को लेकर और सख्त होती हुई दिख रही है। गृह मंत्रालय ने नेशनल सेक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए एक बड़े फैसले का ऐलान किया है। मंत्रालय ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए एनएसजी को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ मिलेगा।
इससे ऑपरेशन के लिए निकले एनएसजी के कमांडो को पूरा रास्ता ट्रैफिक फ्री मिलेगा। इनके रास्ते में ट्रैफिक न रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ऑपरेशन में तुरंत पहुंचने में मदद मिलेगी
-आतंकी घटनाओं के दौरान देरी से स्थिति गंभीर होने की संभावना होती है।
-ऐसे में सरकार का ये फैसला कमांडो को काफी राहत पहुंचाएगा।
-कमांडो को किसी भी आपात आॉपरेशन पर जाने के दौरान सड़क को ट्रैफिक फ्री रखा जाएगा।
-ग्रीन कॉरिडोर मिलने से बिना रुके ही ये कमांडो सीधे मौके पर पहुंच सकते हैं।
-इससे जहां समय की बचत होगी वहीं ऑपरेशन को तेजी से आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
-15 से 20 अप्रैल के बीच देश के कई शहरों में एनएसजी के ग्रीन कॉरिडोर का मॉकड्रिल किया गया।