TRENDING TAGS :
ALERT: आपके फोन में है ये 4 एप्स तो उसे फौरन करें डिलीट नहीं तो...
नई दिल्ली: यह खबर उन लोगों के लिए है जो हर वक़्त अपने स्मार्टफोन की एप्लीकेशन में खोए रहते है। दरअसल मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है। उनके मुताबिक अगर आप अपने स्मार्टफोन से इन 4 एप्स का प्रयोग करते है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इन एप्स के जरिए पाकिस्तानी जासूस आपके फोन में वायरस भेजकर आपके फोन से सारा डाटा चोरी कर सकते है।
ये हैं वो 4 एप्स
सरकार ने चेतावनी जारी कर कहा कि टॉप गन (गेम ऐप), एमपीजुंक (म्यूजिक ऐप), बीडीजुंकी (वीडियो ऐप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट ऐप) एप को तुरंत स्मार्टफोन से हटाने दें।पाकिस्तानी हैकर्स इन एप्स के जरिए आपके पर्सनल डाटा को चुराकर साइबर फ्रॉड को भी अंजाम दे सकते हैं।
पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियां भारतीय स्मार्टफोन में फर्जी एप्स के जरिए वायरस भेजकर जासूसी कर रहे हैं।
जिसके बाद गृह मंत्रालय ने देश के सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेसियों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा है।