TRENDING TAGS :
अमर सिंह को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, नरेश अग्रवाल बोले- BJP एजेंट होने का मिला इनाम
समाजवादी पार्टी में चला रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने अमर सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा देकर एक नए अध्याय को भी शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में चला रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में रविवार (8 जनवरी) को केंद्र सरकार ने अमर सिंह को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देकर एक नए अध्याय को भी शुरू कर दिया है। अखिलेश गुट ने इसे पार्टी तोड़ने का इनाम कहा है। समाजवादी पार्टी के एमपी नरेश अग्रवाल ने कहा कि अमर सिंह को बीजेपी का एजेंट होने का इनाम मिला है। इससे पहले अमर सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी।
किसे मिलती है जेड कैटेगरी की सुरक्षा ?
-जेड कैटेगरी की सुरक्षा आम तौर पर ऐसे व्यक्ति को दी जाती है जिन्हें आतंकवादियों, अग्रवादियों या अज्ञात लोगों से जिंदगी का खतरा रहता है।
-इसकी अनुमति केंद्रीय गृह मंत्रालय से दी जाती है।
-अमर सिंह के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के 24 कमांडो हमेशा साथ रहेंगे।
-उनके घर और ऑफिस पर भी सुरक्षा रहेगी।
यह भी पढ़ें ... सपा सांसद नरेश अग्रवाल बोले- वारिस बेटा होता है, भाई नहीं, लोग किसी भ्रम में न रहें
पहले भी मिल चुकी है यह सुरक्षा
-अमर सिंह दूसरे सपा नेता होंगे जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
-ये सुरक्षा मुलायम सिंह यादव को मिली हुई है।
-अमर सिंह को मनमोहन सरकार के वक्त भी यह सुविधा मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें ... सपा सांसद नरेश अग्रवाल बोले- अमर सिंह लखनऊ नहीं आते, तो बात सुलझ जाती
नरेश अग्रवाल ने क्या कहा ?
-नरेश अग्रवाल ने कहा कि अमर सिंह को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देना यह दिखाता है कि अमर सिंह को उनके काम का इनाम दिया गया है।
-नरेश अग्रवाल ने कहा बीजेपी समाजवादी पार्टी को तोड़ने की कोशिश में लगी थी।
-यह ये हमारा पहले से आरोप था और अब ये सिद्ध भी हो गया है।
-नरेश अग्रवाल ने कहा कि नेताजी हमारे संरक्षक हैं।
-उन्हें लेकर कोई विवाद ही नहीं है।
-हमारी लड़ाई तो अमर सिंह जैसे लोगों से है, जो जारी रहेगी।
-पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में एकजुट है।