TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Dr. Bhaskar Sharma: होम्योपैथ डॉ. भास्कर शर्मा को काठमांडू में मिला एवरेस्ट अचीवमेंट आउटस्टैंडिंग अवार्ड

Dr. Bhaskar Sharma: विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों विश्व रिकॉर्ड धारी डॉ भास्कर शर्मा को एवरेस्ट अचीवमेंट आउटस्टैंडिंग अवार्ड दिया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Jun 2022 6:06 PM IST
Dr. Bhaskar Sharma received Everest Achievement Outstanding Award in Kathmandu
X

डॉ. भास्कर शर्मा: Photo - Social Media

Dr. Bhaskar Sharma: विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों विश्व रिकॉर्ड धारी डॉ भास्कर शर्मा को काठमांडू में 18 जून 2022 को एवरेस्ट अचीवमेंट आउटस्टैंडिंग अवार्ड दिया गया। डॉ शर्मा को यह विश्व रिकार्ड प्रमाण पत्र रिकॉर्ड बुक के डायरेक्टर डॉक्टर मथुरा श्रेष्ठ ने दिया है। एवरेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड काठमांडू नेपाल के डायरेक्टर ने डॉक्टर भास्कर शर्मा को अवार्ड देते हुए कहा की डॉक्टर भास्कर शर्मा होम्योपैथी का दूसरा नाम है जिनके द्वारा होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार व विकास के लिए नित्य अद्भुत कार्य संपादित किए जा रहे हैं।

वर्तमान में देश ही नहीं पूरे विश्व में जब भी होम्योपैथी की बात की जाती है तो डॉक्टर भास्कर शर्मा को शीर्ष स्थान दिया जाता है। डॉ भास्कर शर्मा द्वारा किए जा रहे प्रयास निश्चय ही पूरे विश्व समाज को निरोगी बनाने में कारगर साबित होगा। डॉक्टर भास्कर शर्मा की दीर्घ संकल्पनाओ के लिए शुभकामनाएं।

डॉ भास्कर शर्मा द्वारा होम्योपैथी औषध से किए गए इलाज

-पूर्व में डॉ भास्कर शर्मा ने दुनिया में सबसे बड़ी गुर्दे की पथरी बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषध द्वारा गलाने पर इस रिकॉर्ड प्रमाण पत्र दिया है।

-दुनिया में सबसे अधिक गुर्दे की पथरी बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने पर।

-दुनिया की सबसे बड़ी बच्चेदानी की गांठ बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने पर।

-दुनिया में सबसे अधिक मरीज देखने, दुनिया में सबसे अधिक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने।

-होम्योपैथी के जन्मदाता डॉक्टर हनीमैन जयंती पर ग्रामीण अंचल में लंबी मानव श्रृंखला बनाने के लिए।

-होम्योपैथिक औषधि द्वारा अधिकतम रोगियों को गर्भाशय में गांठ को ठीक करने के लिए।

-वर्ष 2017 में बाल झड़ने वाले अधिकतम मरीजों की समस्या होम्योपैथी औषधि द्वारा दूर करने के लिए।

-होम्योपैथी के जन्मदाता के स्मारिका के लिए पोस्टर, छायाचित्र, पुस्तक, टिकट, सिक्का, अन्य सामग्री के लिए, होम्योपैथिक औषधि से मानसिक रोगियों को ठीक करते हुए रोगी ना होने का एहसास कराने के लिए।

-होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में साहित्य की अधिकतम(51) पुस्तकों के लेखन के लिए।

-होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विभिन्न विषयों पर अधिकतम (90) पुस्तकों के लेखन के लिए।

-अधिकतम नवजात बच्चों को मुफ्त परामर्श देने के लिए।

-खसरा नियंत्रण हेतु 3 विकासखंडों के सरकारी स्कूल के अधिकतम बच्चों को (15753) को मुफ्त दवा वितरण करने के लिए।

-अधिकतम छात्रों (10000) को मुफ्त परामर्श देने के लिए।

-वर्ष 2017 में अधिकतम लड़कियों (11,000) को मुफ्त चिकित्सा परामर्श देने के लिए।

-डॉक्टर भास्कर शर्मा द्वारा लिखित होम्योपैथिक गीत को (1000) लोगों द्वारा गाने के लिए।

-वर्ष 2017 में मधुमेह के अधिकतम रोगियों को मुफ्त परामर्श देने के लिए।

-बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा महिलाओं सबसे बड़ी एडनेक्सल सिस्ट को गलाने के लिए।

-सबसे बड़ी गुर्दे की गांठ को बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने के लिए दिया गया।

लंदन में इंपॉर्टेंस ऑफ होम्योपैथिक विषय पर वर्ष 2015 में अनवरत 14 घंटे 9 मिनट तक बोलते हुए, 22 मार्च 2019 को दुबई में यूजेज आफ होम्योपैथी इंप्रूविंग इम्यूनिटी वेल् बीइंग विषय पर लगातार 14 घंटे 8 मिनट बोलने,18 जनवरी 2019 को काठमांडू में चाइल्ड केयर एंड होम्योपैथी वेल् बीइंग पर 11 घंटे 6 मिनट बोलने,22 जून 2018 को बैंकाक में होम्योपैथी क्योर आफ डिजीज वेल् बीइंग पर 14 घंटे 16 मिनट लगातार व्याख्यान देने के लिए विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में डॉ भास्कर शर्मा व होम्योपैथी का नाम दर्ज हो गया । 98 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और देश विदेश में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं।

विश्व रिकार्ड मिलने पर लोगों ने दी बधाइयां

विश्व रिकार्ड मिलने पर कुलपति प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय रांची झारखंड के प्रोफेसर डॉक्टर सुरेश अग्रवाल जी, उप प्राचार्य श्री गंगानगर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज राजस्थान के प्रणव चक्रवर्ती जी, टांटिया विश्वविद्यालय राजस्थान के अकादमिक डायरेक्टर प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रवीण शर्मा जी, चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर कौशिक, गया होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज गया के प्राचार्य रविंद्र कुमार जी, पूर्व न्यायाधीश राज उपभोक्ता आयोग उत्तर प्रदेश के डॉक्टर चंद्रभाल श्रीवास्तव जी, सी बी यू यूनिवर्सिटी टोंगा के अंतरराष्ट्रीय डीन डॉक्टर बेगराज सिंह जी, हैनिमैन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज यूके लंदन के डायरेक्टर डॉक्टर शशि मोहन शर्मा, यूनेस्क के इंडिया चेयरमैन डॉ बीके बजाज,डॉक्टर प्रणेश सिंह ज्योत्सना सिंह डॉक्टर राजकुमार शर्मा डॉक्टर सोनपा विश्वकर्मा डॉ भावना शर्मा,डॉक्टर बानी डॉक्टर ठाकुर प्रसाद चौबे,डॉक्टर शिवानंद तिवारी, डॉक्टर सीलनिगम,डॉ राजेंद्र परदेसी, डॉ ज्योत्सना विश्वकर्मा डॉ सुरेश उजाला, संतोष कुमार महेश कुमार मौर्यआदि लोगों ने बधाइयां दी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story