×

Honda जल्द लॉन्च करेगी Activa 6G, जानिए इसकी खास बातें

ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा (Honda) भारत में जल्द ही ऐक्टिवा 6G (Activa 6G) लॉन्च करने वाली है। होंडा हर साल ऐक्टिवा को अपेडट करती है। ऐक्टिवा की 2 लाख यूनिट्स हर महीने बिकती हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 21 April 2019 4:14 PM IST
Honda जल्द लॉन्च करेगी Activa 6G, जानिए इसकी खास बातें
X

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा (Honda) भारत में जल्द ही ऐक्टिवा 6G (Activa 6G) लॉन्च करने वाली है। होंडा हर साल ऐक्टिवा को अपेडट करती है। ऐक्टिवा की 2 लाख यूनिट्स हर महीने बिकती हैं।

Activa 6G के फीचर्स

नई ऐक्टिवा 6G में काफी बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट को रिडिजाइन किया है। इस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नए ब्लू ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही नई सिल्वर फिनिश इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दी गई है। स्पीडोमीटर पहले की तरह एनलॉग है जिसमें कुछ इंफॉर्मेशन छोटे से डिजिटल स्क्रीन पर दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें...जानें उस ‘बाहुबली’ उम्मीदवार के बारे में जिस पर दर्ज है 242 क्रिमिनल केस

कंपनी रियर में रेगुलर बल्ब की जगह LED लाइट दे सकती है। अंडर सीट स्टोरेज में LED लाइट के साथ मोबाइल के लिए चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा सकता है। नए मॉडल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं जिससे बेहतर हैंडलिंग और कंफर्ट मिलता है। एक्टिवा 6G में फ्रंट वीइल में डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तान ने प्रर्दशनी द्वारा ताजा की जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना

फ्यूल टैंक की अगर बात करें तो एक्टिवा में 5.3 लीटर फ्यूल टैंक दिया जाता है। नए मॉडल की कीमत आउटगोइंग मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। एक्टिवा 6G की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिका जानकारी नहीं दी है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story