×

मास्टर साब को फेसबुक पर मिली 'Angel', कमरे में ले गई फिर लुट गए तो लुट गए

गुजरात में हनीट्रैप से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसबार जो मामला सामने आया है उसमें राजेश डोबरिया नामक एक शिक्षक की फेसबुक पर दोस्ती हुई एंजल से। इस युवती ने शिक्षक को मिलने के लिए जूनागढ़ बुलाया था।

Rishi
Published on: 7 May 2019 3:32 PM IST
मास्टर साब को फेसबुक पर मिली Angel, कमरे में ले गई फिर लुट गए तो लुट गए
X

राजकोट : गुजरात में हनीट्रैप से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसबार जो मामला सामने आया है उसमें राजेश डोबरिया नामक एक शिक्षक की फेसबुक पर दोस्ती हुई एंजल से। इस युवती ने शिक्षक को मिलने के लिए जूनागढ़ बुलाया था।

ये भी देखें : आम से बनने वाली ये लाजवाब 5 रेसिपी। जो खायें एक बार, जीं ललचाये बार-बार

क्या है ममला

राजकोट की वृंदावन सोसाइटी के रहने वाले शिक्षक राजेश की जूनागढ़ की शबु नामक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई। महिला ने अपना नाम एंजल पटेल बताकर शिक्षक को जूनागढ़ बुलाया था। राजेश के जूनागढ़ जाते ही महिला उसे एक कमरे में ले गई। कुछ देर बाद तुरंत महिला का एक साथी आ गया और दोनों ने मिलकर राजेश से चाकू की नोक पर एटीएम से 20 हजार और उनकी जेब से 4 हजार रुपये निकलवा लिए।

ये भी देखें : नो 18+ गंदी बात! सनी लियोन का ये वीडियो, होम थिएटर पर देखें

शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story