×

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी टेंपो, 4 की मौत, 8 घायल

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया।

Newstrack          -         Network
Published on: 11 March 2025 1:56 PM IST (Updated on: 11 March 2025 2:15 PM IST)
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी टेंपो, 4 की मौत, 8 घायल
X

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जम्मू से बागनकोट जा रहा एक टेंपो अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य यात्री घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे का कारण और बचाव कार्य

पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण टेंपो खाई में गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों की स्थिति को लेकर तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई। स्थानीय स्वयंसेवकों, पुलिस और संबद्ध एजेंसियों की मदद से घायलों को निकटतम अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उन्नत चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया है। प्रशासन हादसे की विस्तृत जांच कर रहा है और दुर्घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

पुंछ में ट्रैक्टर दुर्घटना, चालक घायल

इससे पहले शनिवार को पुंछ जिले के मंडी तहसील के धडा फतेहपुर इलाके में एक ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक शाहबाज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली की हुक टूटने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से करीब 25 फीट नीचे गिर गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को जिला अस्पताल पुंछ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story