×

करोल बाग हादसा: होटल अर्पित पैलेस का मालिक गिरफ्तार, 17 लोगों की हुई थी मौत

दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में आग लगने के मामले में मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। होटल के मालिक राकेश गोयल के कतर से आने की पुलिस को जानकारी मिली थी। राकेश गोयल को क्राइम ब्रांच ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

Dharmendra kumar
Published on: 17 Feb 2019 2:10 PM IST
करोल बाग हादसा: होटल अर्पित पैलेस का मालिक गिरफ्तार, 17 लोगों की हुई थी मौत
X

नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में आग लगने के मामले में मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। होटल के मालिक राकेश गोयल के कतर से आने की पुलिस को जानकारी मिली थी। राकेश गोयल को क्राइम ब्रांच ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें.....दिल्ली: फायर सेफ्टी का उल्लंघन करने के चलते 57 होटलों पर लगा ताला

बता दें कि 12 फरवरी को करोल बाग स्थित होटल में भीषण आग लग गई थी। इस अग्निकांड में 17 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि गोयल इंडिगो की फ्लाइट 6ई 1702 में सवार हुआ है और कतर से दिल्ली आ रहा है।

यह भी पढ़ें.....फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ गाना बजाने पर पाकिस्तान ने रद्द की स्कूल की मान्यता

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) राजेश देव ने जानकारी देते हुए बताया कि गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके चलते आव्रजन अधिकारियों को सावधान किया गया। पहुंचते ही गोयल को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें.....पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने किया 11 IAS व 66 PCS का तबादला

गोयल को पुलिस आज ही कोर्ट में पेश करेगी और उनकी रिमांड मागेगी ताकि आगे की जांच पड़ताल की जा सके। होटल अर्पित पैलेस में आग के बाद से होटल का मालिक फरार था। इस बीच, दिल्ली सरकार ने शहर में 57 होटलों के अग्नि सुरक्षा लाइसेंस रद्द कर दिया है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story