×

हॉटलाइन को रक्षामंत्री चीन के साथ समस्याओं को सुलझाने का तरीका मानती हैं

Rishi
Published on: 8 Jun 2018 8:24 PM IST
हॉटलाइन को रक्षामंत्री चीन के साथ समस्याओं को सुलझाने का तरीका मानती हैं
X

चेन्नई : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन के नीति निर्माताओं के बीच एक हॉटलाइन से जमीनी स्तर पर समस्याओं को तेजी से सुलझाया जा सकेगा। डोकलाम में चीन द्वारा एक सड़क के निर्माण को लेकर पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच सीमा पर लगभग 72 घंटों तक चले गतिरोध का जिक्र करते हुए निर्मला ने ऐसे मंचों के निर्माण का आह्वान किया, जहां अधिक बातचीत सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सशक्त नीति निर्माताओं के बीच एक हॉटलाइन होने से किसी संकट के समय बातचीत में समय की बचत होगी।

ये भी देखें : प्रणब दा के भाषण में महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र नहीं, येचुरी नाराज हैं

निर्मला चेन्नई सेंटर फॉर चाइना स्टडीज एंड नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशंस की तरफ से यहां आयोजित एक संगोष्ठी में बोल रही थीं। संगोष्ठी का विषय था, 'ट्रेंड्स एंड ट्रॉन्सफॉर्मेशंस इन चाइनाज जियो-पॉलिटिक्स, स्ट्रेटजी, सोसायटी एंड बिजनेस'।

निर्मला ने जोर देकर कहा कि चीन के साथ आदान-प्रदान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन में भारत की भागीदारी दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान में वृद्धि करने का एक अवसर प्रदान करेगा।

ये भी देखें : मोदी की हत्या की नक्सली योजना खोखली धमकी : कह रहे राजनाथ

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच आदान-प्रदान से दोनों देशों को दीर्घकालिक लाभ होगा और अनौपचारिक बैठकों में भी जोरदार आदान-प्रदान संभव है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story