×

Driving Licence: अब घर बैठे बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, जाने ये आसान तरीका

How To Apply Driving Licence : अगर आप बिना आरटीओ ऑफिस जाए लाइसेंस रिन्यू कराना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका परिवहन मंत्रालय की ऑफिशियल वेवसाइट पर जाकर लाइसेंस बिना देरी करे समय रहते रिन्यू करा सकते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 16 Jun 2022 8:48 AM GMT
driving licence
X

ड्राइविंग लाइसेंस (फोटो-सोशल मीडिया)

Driving Licence Renewal: अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराना है, तो ध्यान से आखिरी तारीख से पहले करा लें। ऐसे में अगर आप बिना आरटीओ ऑफिस जाए लाइसेंस रिन्यू कराना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका परिवहन मंत्रालय की ऑफिशियल वेवसाइट पर जाकर लाइसेंस बिना देरी करे समय रहते रिन्यू करा सकते हैं। ऐसे में आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, इसके बाद घर बैठे ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence apply) बन भी जाएगा और रिन्यू भी हो जाएगा।

घर बैठे नया लाइसेंस बनवाने और रिन्यू कराने के लिए https://parivahan.gov.in/parivahan परिवहन मंत्रालय की ऑफिशियर वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा। बता दें, ड्राइविंग लाइसेंस के एक्सपायर होने के बाद उसे दोबारा से रिन्यू कराने के लिए 30 दिन यानी 1 महीने का समय मिलता है। लेकिन अगर आप इस टाइम पीरियड के बाद रिन्यू कराने के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। जुर्माना ड्राइविंग लाइसेंस के टाइप पर निर्भर करता है।

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

सबसे पहले आपको असली ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी रखना जरूरी है जिसे रिन्यू करना है।

ऐसे में अगर ड्राइवर की आयु 40 साल से अधिक है, तो एक फॉर्म 1 ए के साथ एक मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

वर्तमान की दो पासपोर्ट साइज की फोटो

एड्रेस वैरिफिकेशन के लिए आपके पते और उम्र को साबित करने वाले डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी।

अप्लाए करने के लिए 200 रुपये एप्लीकेशन फीस और रसीद।

ऐसे करें आवेदन

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

फिर 'ऑनलाइन सर्विसेज' में 'ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सर्विस' पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद वह राज्य सिलेक्ट करें जहां आप सर्विस या लाइसेंस प्रदान करना चाहते हैं।

अब ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं की लिस्ट से 'Apply for DL Renewal' का चुने।

लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करने के निर्देशों को डिटेल में सही-सही भरें।

मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर सही मोबाइल नंबर डाले, जिस पर तुरंत ओटीपी प्राप्त हो सके।

आखिरी में अब एप्लीकेंट जानकारी भरें।

सारी भुगतान प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने पैसों का स्टेटस चेक करें।

अब इसके बाद 'Acknowledgement Page' पर, आवेदन आईडी देखी जा सकती है।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के पूरी डिटेल्स के साथ एक SMS भी प्राप्त होगा। जिसमें एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।


Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story