×

How To Apply Driving License: डीएल बनवाने की सोच रहें हैं; तो जाने लें यें नियम, ऐसे करें अप्लाई

Learning Driving License: इसके माध्यम से आप सड़क पर बिना पेनॉल्टी के गाड़ी ड्राइव करना सीख सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना होगा किसी नजदीकी आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) ऑफिस जाकर एक एप्लीकेशन जमा करना होगा।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 13 Nov 2022 2:02 PM GMT
how to apply Driving License online know dl process
X

how to apply Driving License online know dl process (Social Media)

How To Apply Driving License: अगर आप टू या फोर व्हीलर चलाने के लिए एक निश्चित उम्र या वैलिड आयु पूरा कर चुके हैं और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लर्नर लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी। इसके माध्यम से आप सड़क पर बिना पेनॉल्टी के गाड़ी ड्राइव करना सीख सकते हैं।

इसके लिए आपको बस इतना करना होगा किसी नजदीकी आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) ऑफिस जाकर एक एप्लीकेशन जमा करना होगा। इसके बाद आप लर्नर लाइसेंस हासिल करने के हकदार हो जाएंगे। इसके साथ ही, डीएल बनवाने की सुविधा को भारत सरकार ने इसे और आसान बना दिया है। यह प्रक्रिया अब पूरी तरह से डिजिटल हो गई है।

यदि आप लर्नर लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या परमानेंट लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आप परिवहन सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है, वहीं परमानेंट डीएल के लिए आपको परिवहन कार्यालय में शामिल होना होगा। इसके साथ ही आपको ड्राइविंग टेस्ट भी पास करना होगा।

How to Apply Driving License

  • आप सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर विजिट करें।
  • अब अपना राज्य चुनें और लर्नर्स लाइसेंस के लिए अप्लाई पर क्लिक करें।
  • फिर एप्लिकेशन फॉर्म भरे और सबमिट टैब पर टैप करें।
  • अब सबमिट वाया आधार रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर सबमिट करें।
  • अब आवश्यक डिटेल जैसे आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भरे फिर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • टर्म एंड कंडीनेशन वाले बॉक्स पर क्लिक करे और फिर रजिस्ट्रेशन करें।
  • लाइसेंस फीस का भुगतान करें।
  • टेस्ट देने के लिए एक अनिवार्य 10 मिनट के ड्राइविंग निर्देश वीडियो देखें।
  • वीडियो खत्म होने के बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी और पासवर्ड मिलेगा।
  • फॉर्म को कम्पलीट करे और टेस्ट प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें।
  • अब आपको 10 प्रश्नों में से कम से कम 6 सवालों के सही आंसर देने होंगे।
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story