TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lost PAN card: अगर आपका पैन कार्ड खो गया है, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं, फॉलो करें ये स्टेप

How to Apply for Lost Pan Card: पैन कार्ड खो जाने पर आपको तुरंत ही एक्शन लेना पड़ेगा। जरा सी देरी करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

Vidushi Mishra
Published on: 28 July 2022 6:21 PM IST
How to Apply for Lost Pan Card
X

पैन कार्ड (फोटो- सोशल मीडिया)

How to Apply for Lost Pan Card: पैन कार्ड का इस्तेमाल अब हर जरूरी काम के लिए होने लगा है। चाहे कोई सरकारी काम हो या फिर गैर-सरकारी, सभी कामों में पैन कार्ड का इस्तेमाल वरीयता के तौर पर होता है। जैसे की बैंक में खाता खुलवाना हो, लोन लेना हो, क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, रूपयों से संबंधी कोई डील फाइनल करनी हो, पैन कार्ड होना सबसे जरूरी होता है। लेकिन अगर आपका पैन कार्ड किसी वजह से कहीं खो गया हो, तो क्या करें?

पैन कार्ड खो जाने पर आपको तुरंत ही एक्शन लेना पड़ेगा। जरा सी देरी करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। इसलिए पैन कार्ड के खो जाने पर कोई लापरवाही गलती से भी न करें क्योंकि इसका गलत जगह पर इस्तेमाल हो सकता है। आइए आपको बताते हैं पैन कार्ड खो जाने पर क्या करें।

पैन कार्ड गुम होने पर क्या करें (What to do in case of loss of PAN card)

पैन कार्ड खो जाने पर एफआईआर करवाएं

अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है मिल नहीं रहा है तो आपको तुरंत एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए। इसके लिए आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में हुई घटना के बारे में बता दें कि आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है। इस सूचना पर बनी एफआईआर की कॉपी अपने पास जरूर रखें। कभी भविष्य में जरूरत लगने पर काम आ सकती है।

पैन कार्ड ऑफिस में सूचित करें

पैन कार्ड खो जाने पर आपको पैन कार्ड ऑफिस जाना होगा। यहां जाकर आपको अपने पैन कार्ड के खो जाने की जानकारी देनी होगी। जिससे जल्द से जल्द आपका नया पैन कार्ड बन जाए।

वैसे तो आप अब ई-पैन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन कार्यालय में जानकारी देने से आपको स्वंय संतुष्टी मिल जाएगी और खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। ताकि भविष्य में होने वाले कभी खतरे का कोई डर न रहे आपको।

वहीं लेन-देन से जुड़े कामों में यानी लोन अगर आपका चल रहा है तो पैन कार्ड के खो जाने पर एक बार लोन स्टेटस जरूर चेक कर लें। इसके लिए आप सिबिल स्कोर देखने वाले एप या वेबसाइट पर जाकर ये पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कौन से और कितने लोन चल रहे हैं। जिससे की किसी ने अगर आपके लोन का मिस यूज या पैन कार्ड का मूस यूज किया हो तो तुरंत पता चल सके।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story