×

Gujrat News: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 17 मजदूरों की गई जान

Gujrat News: गुजरात के डीसा में धुनवा रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भीषण आग लग गई। जिसमें अब तक 17 मजदूरों की मौत हो गई है।

Newstrack          -         Network
Published on: 1 April 2025 12:26 PM IST (Updated on: 1 April 2025 1:36 PM IST)
Gujrat News
X

Gujrat News

Gujrat News: गुजरात के बनासकांठा से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ डीसा में धुंवा रोड पर एक पटाखा बनाने वाली फैक्टी में भीषण धमाका हो गया। धमाका इतना ज्यादा तेज था कि तुरंत 17 मजदूरों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँच गई। आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार दमकल टीमों द्वारा जारी है। धमाके की वजह से आस पास के लोग दहशत में आ गए। धमाके के कारण पूरे इलाके में धुंआ धुंआ सा फैल गया है।

पटाखा फैक्ट्री में धमाका इतना ज्यादा तेज था कि वहां काम करने वाले 17 मजदूरों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वहीं ऐसा माना जा रहा कि मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ सकती है। बता दें कई यह पटाखा फैक्ट्री दीसा के धुनवा रोड पर दीपक ट्रेडर्स नाम से थी। आज सुबह पटाखा बनाते समय अचानक से विस्फोट हो गया। जिसके चलते पूरी फैक्ट्री में आग फ़ैल गई। धमाके के तुरंत बाद आस पास के लोगों ने दमकल की टीमें बुलाई। रेस्क्यू टीम अभी भी राहत बचाव में लगा हुआ है।

एसडीएम ने धामके पर क्या कहा

बनासकांठा SDM नेहा पांचाल ने इस धमाके को लेकर कहा कि शरुआती सूचना के मुताबैक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट इतना तेज था कि स्लैप गिर गई जिससे अंदर फंसे लोग दब गए। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास 2 से 3 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है। सभी टीमें यहां पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 6 घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story