×

मानवाधिकार दिवस: श्रीनगर में आज बड़ा विरोध-प्रदर्शन, यासीन मलिक छुपे

aman
By aman
Published on: 10 Dec 2017 10:01 AM IST
मानवाधिकार दिवस: श्रीनगर में आज बड़ा विरोध-प्रदर्शन, यासीन मलिक छुपे
X
मानवाधिकार दिवस: श्रीनगर में आज बड़ा विरोध-प्रदर्शन, यासीन मलिक अंडरग्राउंड

श्रीनगर: श्रीनगर के कई हिस्सों में रविवार (10 दिसंबर) को अलगाववादियों द्वारा होने वाले विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियातन प्रतिबंध लगाए गए हैं। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों में खानयार, नौहट्टा, रैनावारी, एम आर गंज, सफा कदल, मैसुमा और क्रालखुद में प्रतिबंध लगाया है।

इस संबंध में स्थानीय पुलिस का कहना है, कि 'कोठीबाग और राम मुंशीबाग इलाकों में भी आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं।'

ये भी पढ़ें ...श्रीनगर में अलगाववादियों का प्रदर्शन, कई अलगाववादी नजरबंद

आज विरोध-प्रदर्शन का आह्वान

अलगाववादियों के संगठन ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर ध्यान आकृष्ट के लिए सोनावर स्थित भारत और पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षकों के समूह (यूएनएमओजीआईपी) के मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। गौरतलब है कि 10 दिसंबर को वार्षिक मानवाधिकार दिवस के ररो में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें ...अलगाववादियों द्वारा आहूत प्रदर्शनों को रोकने के लिए श्रीनगर में प्रतिबंध

यासीन मलिक अंडरग्राउंड हुए

जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक अंडरग्राउंड हो गए हैं। प्रशासन ने पहले ही मीरवाइज उमर फारूक को घर में नजरबंद कर रखा है, जबकि सैयद अली गिलानी लगभग एक साल से घर में नजरबंद हैं। एहतियातन प्रतिबंधित क्षेत्रों में पुलिस और सीआरपीएफ के दस्ते तैनात किए गए हैं।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story