×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Haryana: Wi Fi का पासवर्ड देरी में बताना पत्नी के लिए पड़ा भारी, पति ने की निर्मम तरीके से हत्या

Haryana News: यह घटना की 30 जुलाई की बताई जा रही है। इस हत्या पर रोहतक जिले के बहुअकबरपुर थाने के एसआई जयभगवान विस्तार के जानकारी दी।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Aug 2024 12:40 PM IST
Haryana News
X

Haryana News (सोशल मीडिया) 

Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने भी इसको सुना और देखा है, वह हक्का बक्का रहा गया है। दरअसल, पति की अपनी पत्नी ने इस वजह से निर्मम हत्या कर दी कि मोबाइल से डेटा देने से इंकार कर दिया था। पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद पति फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी पति को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया।

मदीना गांव की है घटना

यह घटना की 30 जुलाई की बताई जा रही है। इस हत्या पर रोहतक जिले के बहुअकबरपुर थाने के एसआई जयभगवान विस्तार के जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोहतक के मदीना गांव में हॉट स्पॉट ऑन नहीं करने पर पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आरोपी पति ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया था।

डेटा ऑन में देरी में की पत्नी की हत्या

उन्होंने कहा कि आरोपी पति अजय कुमार 30 जुलाई को घर पर मोबाइल चला रहा था। तभी उसका मोबाइल का नेट खत्म हो गया। उसने अपनी पत्नी रेखा से मोबाइल हॉट स्पॉट ऑन करने की बात कही, लेकिन वह पशुओं का गोबर उठाने में बिजी थी और कहा कि गोबर हटाने के बाद हॉट स्पॉट ऑन करेगी। पत्नी से यह जवाब सुनकर पति अजय गुस्से में आ गया और पत्नी रेखा पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

गांव में ही छिपकर बैठा था आरोपी

इस हमले में पत्नी रेखा बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। रेखा के परिजनों ने पुलिस में सूचना दी। जांच पड़ताल शुरू हुई तो पाया गया कि रेखा की तेजधार हथियार से हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को मदीना गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। वह पत्नी की हत्या करने के बाद गांव में छिपकर बैठा हुआ था। फिलहाल आरोपी जेल की सालाखों के पीछे है।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story