×

हैदराबाद युवती की मौत, सऊदी मालिक ने कथित तौर पर किया था प्रताड़ित

By
Published on: 9 May 2016 6:41 PM IST
हैदराबाद युवती की मौत, सऊदी मालिक ने कथित तौर पर किया था प्रताड़ित
X

रियाद : हैदराबाद की रहने वाली 25 साल की असिमा ख़ातून कुछ समय से सऊदी अरब में बतौर घरेलू कर्मचारी काम कर रही थीं। हाल ही में उनकी अस्पताल में मौत हो गई। इसकी वजह मालिक की प्रताड़ना को बताया जा रहा है।

असिमा पिछले साल दिसंबर में रियाद गई थीं। उनकी मां ने कहा कि फोन पर उनकी बेटी ने बताया था कि मालिक ने उसे बंदी बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। असिमा के मालिक की पहचान अब्दुल रहमान अली मोहम्मद के तौर पर की गई है।

फोन पर रोती थी असिमा

असिमा की मां गौशिया ख़ातून कहती हैं 'मैंने अपनी बेटी को बाहर काम करने और कमाने के लिए भेजा था। लेकिन जैसे ही वह वहां पहुंची उसे कमरे में बंद कर दिया गया था। उसे खाना नहीं मिलता था। उसे दिनभर बंद कर रखते थे और शाम को दरवाज़ा खोला करते थे। बेटी जब भी फोन करती तो बहुत रोती थी।'

तेलंगाना सरकार ने केंद्र को लिखी थी चिट्ठी

इस मामले में तेलंगाना सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर असिमा को उसके मालिक के चंगुल से छुड़ाने का आग्रह भी किया था। लेकिन ठीक तीन बाद ही लड़की की मौत की ख़बर आ गई।

क्या बताया पुलिस ने

पुलिस इंस्पेक्टर जी. रमेश ने बताया कि 'हमने राज्य सरकार के प्रतिनिधि बनकर सऊदी अरब कॉन्स्यूलेट को चिट्ठी लिखी थी। हम उसके शव को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि ख़ातून के लिए रियाद तक के बिज़नेस वीज़ा का प्रबंध किसी ऐसे एजेंट ने किया था जो भारत से मध्य पूर्व के लिए सस्ते मज़दूर की सप्लाई करता है।

Next Story