Jaya Kishori: मैं साध्वी नहीं, मैंने कुछ नहीं त्यागा..., लेदर बैग के आरोपों पर बोलीं जया किशोरी

कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि वह लेदर का नहीं बल्कि कस्टमाइज्ड बैग है। उस बैग में कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का अर्थ होता है कि आप अपने हिसाब से उसे बनवा सकते हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 29 Oct 2024 12:02 PM GMT (Updated on: 29 Oct 2024 12:09 PM GMT)
jaya kishori
X

लेदर बैग के आरोपों पर बोलीं जया किशोरी (सोशल मीडिया)

Jaya Kishori Dior Bag: मशहूर कथावाचक जया किशोरी इन दिनों अपने बैग को लेकर काफी ट्रोल हो रही थी। जया किशोरी ने अब लेदर का बैग रखने के आरोपों का खंडन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी के कुछ नियम हैं। जिसमें से एक यह भी है कि मैं कभी भी लेदर के बैग अपने पास नहीं रख सकती है। मैंने कभी भी लेदर के बैग का इस्तेमाल नहीं है। जिस बैग को लेकर जया किशोरी पर आरोप लगाये जा रहे थे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि वह लेदर का नहीं बल्कि कस्टमाइज्ड बैग है। उस बैग में कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का अर्थ होता है कि आप अपने हिसाब से उसे बनवा सकते हैं। इसलिए उस बैग पर मेरा नाम भी लिखा हुआ है। मैंने कभी लेदर का उपयोग नहीं किया और न ही करूंगी। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि आप कोई भी चीज को ब्रांड देखकर नहीं खरीदते हैं। बल्कि जो भी सामान आपको पसंद आता है। आप उसे ही खरीदते हैं। मैं भी आप लोगों की तरह हूं।

कथावाचक जया किशोरी ने ट्रोलर्स को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जो लोग भी मेरी कथा को सुनने आए हैं। वह यह भली प्रकार से जानते हैं कि मैं कभी भी किसी से यह नहीं कहती कि सब कुछ मोह है। पैसा मत कमाइए या फिर सब कुछ त्याग दीजिए। जब मैंने ही कुछ नहीं त्यागा तो मैं फिर ऐसा करने के लिए मैं स्वयं आपको कैसे कह सकती हूं।

कथावाचक ने यह भी कहा कि मैं पहले ही दिन से ही स्पष्ट कह रही हूं कि मैं न तो कोई संत हूं या फिर न ही साध्वी हूं। मैं भी सभी लड़कियों की तरह एक सामान्य लड़की हूं और एक सामान्य घर में अपने परिवार के साथ रहती हूं। उन्होंने एक बार युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप भी खूब मेहनत करें और पैसा कमाएं। पैसा कमाकर खुद को एक बेहतर जिंदगी दें और अपने सभी सपनों को पूरा करें।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह एक हैंड बैग के साथ दिखायी दी थी। बताया जा रहा है उनका हैंड बैग एक क्रिश्चियन डायर ब्रांड का है। इस बैग को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story