×

ओवैसी बोले- न मैं उमराव जान हूं, न ही गुंडों में फंसी रजिया

Gagan D Mishra
Published on: 3 Dec 2017 1:40 PM IST
ओवैसी बोले- न मैं उमराव जान हूं, न ही गुंडों में फंसी रजिया
X
ओवैसी बोले- न मैं उमराव जान हूं, न ही गुंडों में फंसी रजिया

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं न तो उमराव जान हूँ और न ही गुंडों के बीच फंसी हुई रजिया।

यह भी पढ़ें...ओवैसी ने कहा-शरीयत की रक्षा के लिए एकजुट हों मुसलमान

शनिवार को एक न्यूज़ चैनल में बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘मैं न तो उमराव जान हूं और न ही गुंडों के बीच फंसी हुई रजिया। मैं देश के सामने सच्चाई को रखता हूँ। उनकी पार्टी कांग्रेस जैसी या बीजेपी के साथ बिल्कुल नहीं है।

बतादें, इससे पहले भी ओवैसी कांग्रेस और बीजेपी पर हमलावर रहे है। उन्होंने हालहीं में कहा था बीजेपी और कांग्रेस हम पर आरोप लगाते हैं, वो खुद मंदिर जा रहे हैं। ओवैसी ने सीधे तौर पर कहा कि कांग्रेस और बीजेपी गुजरात चुनाव में धर्म की राजनीति कर रही हैं।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story