×

वायुसेना का हेलीकॉप्टर अरुणाचल में लापता, रिजिजू सुरक्षित

Rishi
Published on: 4 July 2017 9:45 PM IST
वायुसेना का हेलीकॉप्टर अरुणाचल में लापता, रिजिजू सुरक्षित
X

गुवाहाटी : अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। वायुसेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वायुसेना के एक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर ने असम में तेजपुर सैन्य हवाईअड्डे से अपराह्न् 4.0 बजे के करीब उड़ान भरी थी।

उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत अभियान के लिए रवाना हुए हेलीकॉप्टर का उड़ान भरने के कुछ ही देर के बाद संपर्क टूट गया।

मंगलवार को ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को ले जा रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर में एक खेल के मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

रिजिजू ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर के लापता होने की जानकारी ट्वीट कर दी।

रिजिजू ने ट्वीट किया, "पूर्वोत्तर में मौसम बेहद खराब है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन करीब-करीब उसी समय लापता हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की तलाश में पूरे राज्य की मशीनरी लगी हुई है।"





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story