TRENDING TAGS :
ये हैं ICICI बैंक के नए MD संदीप बख्शी, वाइल्ड लाइफ के लिए है गजब की दीवानगी
नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की एमडी रहीं चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद अब बैंक की कमान संदीप बख्शी को दी गई है। वही अब इस बैंक के एमडी और सीईओ का पद संभालेंगे। उन्हें पांच सालों के लिए इस पद की जिम्मेदारी दी गई है। संदीप 3 अक्टूबर 2023 तक अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि चंदा कोचर पर लगे कथित घोटाले के आरोपों के बाद जून से ही यह अंतरिम प्रमुख का कार्य देख रहे थे। लेकिन गुरूवार को इन्हें अधिकारिक रूप से प्रमुख बना दिया गया।
वाइल्ड लाइफ के शौकीन हैं संदीप
संदीप बख्शी ने पहली बार साल 1983 में ओआरजी सिस्टम्स नाम की एक कंप्यूटर मार्केटिंग कंपनी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनहोंने एक इंटरव्यू में अपने एरिया ऑफ इंटरेस्ट के बारे में बातें शेयर करते हुए बताया था कि ‘मैं जंगलों में बहुत समय बिताना चाहता था, क्योंकि शिकारी जानवरों, लोमड़ियों और सियारों के रूप में वहां बहुत ज्यादा आकर्षण है। बख्शी हर साल अमूमन पांच से छह वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी का दौरा करते हैं। वह पुरानी बॉलीवुड फिल्मों के भी शौकीन हैं। उन्हें पुराने बॉलीवुड गाने सुनने बहुत पसंद हैं। एसडी बर्मन, ओपी नैय्यर और मदनमोहन का संगीत उनका पसंदीदा है।
हालांकि बख्शी को अभी भी इस बात का मलाल है कि एनडीए की परीक्षा पास करने के बावजूद उन्होंने ये नौकरी नहीं की थी।
ये है संदीप का प्रोफाइल
संदीप बख्शी अगस्त 2010 से लेकर अभी तक ICICI बैंक लिमिटेड की सहायक कंपनी ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी के तौर पर कार्यरत थे। बैंकिंग मामलों के जानकार बख्शी 19 मार्च 2007 से 30 अप्रैल 2009 तक ICICI बैंक लिमिटेड की अन्य सहायक कंपनी ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीईओ भी रह चुके हैं।
ICICI बैंक ने कहा कि कोचर की छुट्टी के दौरान बख्शी सभी व्यवसायों और कॉर्पोरेट सेंटर्स के लिए जिम्मेदार होंगे और बैंक के बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे। बैंक और उसके कार्यकारी प्रबंधन के सभी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बख्शी को रिपोर्ट करेंगे।
चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर (एक्सएलआरआई) से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट बख्शी ने साल 1986 में ICICI के दिल्ली स्थित नॉर्थ जोन ऑफिस के ऑपरेशन विभाग में अपनी सेवाएं देनी शुरू की थीं।
संदीप बख्शी पर व्यापार विकास, परियोजना मूल्यांकन, परियोजना निगरानी और बिजनस रीबिल्डिंग की जिम्मेदारियां हैं। बख्शी ने 1996 में ICICI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला। उन्हें रिस्क मैनेजमेंट के लिए उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय का प्रभार भी दिया गया। 2002 में ICICI लोम्बार्ड में शामिल होने से पहले उन्होंने ICICI लिमिटेड के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों के लिए कॉर्पोरेट ग्राहकों को अपनी सेवाएं दीं।