TRENDING TAGS :
पिज्ज़ा आर्डर करते हैं तो हो जाएं सावधान कहीं आप भी...
तुर्कीः अगर आप खाने का कोई ऑर्डर देने जा रहे है तो खाने से पहले उसे एक बार चेक जरूर कर लें। तुर्की की पुलिस ने एक ऐसे पिज्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है, जो कस्टमर को फूड डिलीवर करने से पहले उसमें थूकता था। उसकी ये सारी हरकतें घर में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। इस हरकत के कारण उसे 18 साल की जेल हो सकती है।
घटना तुर्की के एस्किसेहर शहर की है। हुसैन एल्यूज़ नाम के एक शख्स ने पिज्ज़ा का ऑर्डर दिया था। जब डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर लेके कस्टमर के घर पहुंचा तो, उसने पिज्ज़ा के पैकेट को खोलकर उसमें थूका और फिर सेल्फी लेने लगा। इस पूरी घटना को हुसैन के भतीजे कगाते एह ने देख लिया।
उसनें सारी बात अपने अंकल को बताई, लेकिन तब तक हुसैन थोड़ा पिज्ज़ा खा चुके थे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें सारी घटना कैद हो गई थी। हुसैन ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार लड़के का नाम बरक़ एस है और उसकी उम्र 18 साल है। पुलिस के अनुसार इस अपराध के लिये बरक़ को 18 साल तक की सजा हो सकती है। फिलहाल कोर्ट ने फरवरी तक के लिये मामलें की सुनवाई टाल दी है। पिज्ज़ा को फोरेंसिक जांच के लियें भेज दिया गया है, जिससे ये पता किया जायेगा कि इसे खाने के बाद क्या किसी तरह की बीमारी हो सकती थी। अभी कंज्यूमर कोर्ट में भी इस मामलें की सुनवाई बाकी है।
ये भी पढ़े...इस मंदिर पर चढ़ा आधुनिकता का रंग, यहां मिलता है पिज्जा, बर्गर व सैंडविच का प्रसाद