×

यदि आप को है खबरों की समझ तो न्यूजट्रैक को चाहिए युवा रिपोर्टर

न्यूजट्रैक/अपना भारत के लिए काम करने के इच्छुक संवाददाताओं के लिए ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर एकाउंट होना व एकाउंट हैंडिल करने में दक्ष होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक अपने रिज्यूम के साथ अप्लाई करें- newstrackpr@gmail.com आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2020 है।

राम केवी
Published on: 12 May 2020 4:39 PM IST
यदि आप को है खबरों की समझ तो न्यूजट्रैक को चाहिए युवा रिपोर्टर
X

देश के उभरते हुए मीडिया समूह को उत्तर प्रदेश के अमरोहा, आगरा, आजमगढ़, चित्रकूट, झाँसी, फ़र्रूख़ाबाद, बदायूँ, बस्ती, बुलन्दशहर, मथुरा, महोबा, मैनपुरी, ललितपुर, हाथरस, कौशाम्बी में संवाददाताओं की आवश्यकता है। इस समूह का एक पोर्टल, एक साप्ताहिक अखबार, दो यूट्यूब चैनल हैं। जिनका नाम न्यूजट्रैक और अपना भारत है। पोर्टल newstrack.com के केवल अप्रैल माह 2020 में पांच करोड़ से अधिक पेज व्यूज हैं, जबकि राष्ट्रीय साप्ताहिक अपना भारत संपूर्ण दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश तथा बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश के उत्तरप्रदेश की सीमा से लगने वाले जिलों तक पहुंच रखता है। न्यूजट्रैक/अपना भारत के लिए काम करने के इच्छुक संवाददाताओं के लिए ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर एकाउंट होना व एकाउंट हैंडिल करने में दक्ष होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक अपने रिज्यूम के साथ अप्लाई करें- newstrackpr@gmail.com आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2020 है।

राम केवी

राम केवी

Next Story