×

IGI वर्ल्ड का सबसे बड़ा-अच्छा एयरपोर्ट, दो और कैटेगरी में मिले अवॉर्ड

Admin
Published on: 1 March 2016 3:20 PM IST
IGI वर्ल्ड का सबसे बड़ा-अच्छा एयरपोर्ट, दो और कैटेगरी में मिले अवॉर्ड
X

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) एक बार फिर विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट में सेलेक्ट किया गया। इसके अलावा एयरपोर्ट को दो अन्य पुरस्कार से भी नवाजा गया है। सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट के रूप में इस एयरपोर्ट का चयन लगातार दूसरी बार हुआ है। सोमवार को एयरपोर्ट कॉउंसिल इंटरनेशनल संस्था ने साल 2015 के लिए पुरस्कारों की घोषणा की।

क्यों मिला यह पुरस्कार

-यात्रियों को दी जाने वाली बेहतरीन सुविधाओं के लिए इसका चयन सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट के रूप में किया गया है।

-इस एयरपोर्ट की क्षमता 25 से 30 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष है।

दो अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा गया एयरपोर्ट

-इस प्रतियोगिता मे विश्व के 300 से ज़्यादा प्रमुख एयरपोर्ट्स को शामिल किया गया था।

-IGI अन्य दो केटेगरी में भी सेलेक्ट हुआ है।

-आकार रीज़न में एयरपोर्ट को पहला स्थान।

-एशिया पैसिफ़िक रीजन मे एयरपोर्ट को दूसरा स्थान।



Admin

Admin

Next Story