×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IIMCAA: अनूप पांडे के नाम रहा 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' का खिताब, शगुन कपिल को मिला खास अवॉर्ड, देखें लिस्ट

IIMCAA: दिल्ली आईआईएससी में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें अरुण पांडेय समेत कई बड़े पत्रकारों के सम्मानित किया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Sept 2024 1:16 PM IST (Updated on: 24 Sept 2024 2:03 PM IST)
IIMC Alumni Association
X

IIMC Alumni Association (Photo: Social Media)

IIMC Alumni Association: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एलुमिनाई एसोसिएशन (IIMCAA) अवार्ड्स 2024 के विजेताओं की घोषणा की गई। दिल्ली में रविवार को समारोह में सम्मानित किया गया। एलुमिनाई एसोसिएशन में सम्मानित किये गए विजेताओं का चयन प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया गया। 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' का खिताब नवभारत टाइम्स के पत्रकार अनूप पांडे ने जीता। इनको 1.5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। 'एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर' का पुस्कार शगुन कपिल के नाम रहा। एक लाख रुपये के पुरस्कार के साथ नवाजा गया। वहीं, अन्य विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा 50,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

PIB के पूर्व चीफ डायरेक्टर भी मौजूद रहे अवॉर्ड समारोह में पीआईबी के पूर्व चीफ डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह धतवालिया, एडीजी राज कुमार, दिल्ली सरकार के विशेष आयुक्त सुशील सिंह, भारत अमेरिका व्यापार परिषद के एमडी राहुल शर्मा मौजूद रहे। इनके अलावा पत्रकार प्रो. गोविंद सिंह, नीलेश मिसरा, रुपा झा, मणीन्द्र मिश्रा, अपर्णा द्विवेदी, लोला नायर, ज्ञानेश्वर, नितिन प्रधान, राजेश प्रियदर्शी, प्रभाष झा, आलोक कुमार, प्रियदर्शन, अनुपम श्रीवास्तव, सुमित अवस्थी, मनोज मलयानिल, प्रमोद चौहान, मिहिर रंजन, प्रसाद सान्याल, मनोज रूरकीवाल, हरवीर सिंह, एसपी सिंह, शिशिर सिन्हा, ओमप्रकाश, पीआर विशेषज्ञ समीर कपूर, हर्षेंद्र वर्धन, मार्केटिंग विशेषज्ञ श्रुति जैन, कल्याण रंजन, रोहित दुबे, सोनिया सरीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इनमें ज्यादातर विनर्स को चुनने वाली जूरी का हिस्सा थे।


घघ

IIMCAA अवार्ड्स 2024 - विजेताओं की सूची

  • जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर - अनूप पांडे
  • एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर - शगुन कपिल
  • रिपोर्टर ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग) - राजत मिश्रा
  • रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्ट) - अभिनव गोयल
  • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्ट) - सुरभि सिंह
  • इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग) - मुहम्मद सबित यू एम
  • इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्ट) - शतरूपा सामंतराय
  • एड पर्सन ऑफ द ईयर - सारांश जैन
  • पीआर पर्सन ऑफ द ईयर - शिल्पी ए सिंह
  • एड एजेंसी ऑफ द ईयर - ऑफ़ैक्टरपीआर एजेंसी ऑफ द ईयर - कैज़ेन

जूरी स्पेशल मेंशन

  • जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर - अभिषेक अंगद
  • जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर - रित्विका मित्रा
  • जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर - आशुतोष मिश्रा
  • जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर - मनीष मिश्रा
  • जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर - निधि तिवारी
  • एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर - दिवाश गहतराज
  • रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्ट) - परिमल कुमार
  • रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्ट) - विष्णुकांत तिवारी
  • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्ट) - रोहन कथपालिया
  • पीआर पर्सन ऑफ द ईयर - सुप्रिया सुंद्रियाल
  • पीआर पर्सन ऑफ द ईयर - निखिल स्वामी


\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story