×

स्वाइन फ्लू पर IMA ने जारी की एडवाइजरी, इन शहरों में जानें से बचने की दी हिदायत

aman
By aman
Published on: 12 April 2017 11:34 AM GMT
स्वाइन फ्लू पर IMA ने जारी की एडवाइजरी, इन शहरों में जानें से बचने की दी हिदायत
X

नई दिल्ली: इस बार दिल्ली में भले ही स्वाइन फ्लू के मामले सामने न आए हों लेकिन महाराष्ट्र के तीन शहरों में स्वाइन फ्लू का वायरस लोगों के लिए जानलेवा बन रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने देशभर लोगों से अपील की है कि वे पुणे, औरंगाबाद और नासिक का रुख ना करें। आईएमए ने निजी डॉक्टरों के लिए मेडिकल एडवाइजरी भी जारी की है। साथ ही फ्लू के कोई भी लक्षण दिखते ही सावधान रहने की हिदायत दी है।

दिल्ली के एक प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉक्टर ने कहा, कि उनके यहां स्वाइन फ्लू से पीड़ित अभी तक कोई मरीज नहीं आया है। उन्होंने कहा, दिल्ली का मौसम एच1 एन1 वायरस के अनुकूल नहीं है। इस मौसम में यह वायरस अभी ऐक्टिव नहीं हो सकता। जबकि, गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर का कहना था कि 'ओपीडी बेसिस पर किसी भी मरीज में वायरस की पहचान नहीं हुई है। जहां तक महाराष्ट्र की बात है, तो यह गंभीर मामला है।'

महाराष्ट्र में अब तक 100 से अधिक मौतें

वहीं, अपोलो सहित एक अन्य अस्पताल के डॉक्टर ने भी स्वाइन फ्लू के मामले से इनकार किया है। इस बारे में आईएमए के प्रेजिडेंट डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया, कि 'अब तक महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, यह संख्या काफी अधिक है। लेकिन अभी भी वहां इसे महामारी घोषित नहीं किया गया है। क्योंकि पिछले साल वहां से भी स्वाइन फ्लू के काफी मामले आए थे। शायद वहां का वातावरण वायरस के अनुकूल है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story