×

Uttarkashi Communal Tensions: 'हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है', मौलाना तौकीर रजा की धामी सरकार को धमकी

Uttarkashi Communal Tensions: उत्तराखंड में हिन्दू-मुस्लिम टकराव और पलायन के मुद्दे पर मौलाना तौकीर रजा ने धामी सरकार को धमकी दी। उन्होंने कहा, हमें मजबूर मत करें कि हम किसी एक्शन पर रिएक्शन करने को मजबूर हो जाएं।'

Aman Kumar Singh
Published on: 16 Jun 2023 11:00 PM IST (Updated on: 16 Jun 2023 11:10 PM IST)
Uttarkashi Communal Tensions: हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है, मौलाना तौकीर रजा की धामी सरकार को धमकी
X
मौलाना तौकीर रजा (Social Media)

Uttarkashi Communal Tensions : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिन्दू-मुस्लिम विवाद गरमाता जा रहा है। हिंदूवादी संगठन जहां आक्रोशित हैं वहीं इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां (Maulana Taukeer Raza Khan) ने धामी सरकार को धमकी दी है। तौकीर रजा ने धमकाते हुए कहा, 'हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। अगर सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है तो हम उत्तराखंड जाकर घेराव करेंगे। आईएमसी अध्यक्ष ने कहा, हम अपनी मजारों, मस्जिदों और मदरसों पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे।'

IMC चीफ मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार (16 जून) को दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। रजा ने मीडिया से कहा, 'उत्तराखंड में जो कुछ हो रहा है वो पूरे हिंदुस्तान में कराना चाहते हैं। उत्तराखंड में हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) बुलाई गई थी। हालांकि, उसे स्थगित कर दिया गया। लेकिन, मेरा इस सिलसिले में कहना है कि 'मुस्लिम महापंचायत' अगर 18 जून का ऐलान नहीं किया गया होता, तो हुकूमत 15 जून की हिंदू महापंचायत को टालने का फैसला नहीं लेती।

'ये हिंदूवादी संगठन देशद्रोही हैं'

मीडिया से बात करते हुए आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा भड़के रहे। उन्होंने आगे कहा, 'हमारी चीजों पर नोटिस देना, उन पर बुलडोजर चला देना। आप हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हो। उन्होंने कहा, जितने भी हिंदूवादी संगठन चाहे वीएचपी (VHP) हो या बजरंग दल (Bajrang Dal), ये संगठन माहौल खराब कर रहे हैं। अगर, सरकार सही एक्शन नहीं लेती है तो हम उत्तराखंड जाएंगे। हुकूमत (धामी सरकार) का घेराव करेंगे। ये हिंदूवादी संगठन देशद्रोही हैं।'

लव जिहाद को बताया 'भगवा लव ट्रैप'

तौकीर रजा ने 'लव जिहाद' (love jihad) पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, लव जिहाद जैसा कुछ नहीं है। हमने मुसलमानों से कहा है कि हमारे यहां कहा गया है की ऐसे किसी शख्स का निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा, जो गैर मुस्लिम लड़की या हिंदू लड़की से निकाह करेंगे। ऐसे परिवारों का बायकॉट किया जाएगा। रजा ने लव जिहाद को 'भगवा लव ट्रैप' बताया।'

UCC ये चुनावी स्टंट है

समान नागरिक संहिता (UCC) के संबंध में तौकीर रज़ा ने कहा, 'इस समय देश में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) की बात बहुत ज्यादा चल रही है। हालांकि, ये चुनावी स्टंट है। बीजेपी सिर्फ वोटों की राजनीति कर रही है। UCC की मुसलमानों को मुखालफत करने की जरूरत नहीं है। इससे हिंदुओं को नुकसान होगा। उन्होंने लव जिहाद पर आगे कहा, ये ठीक उसी तरह है जैसे नरेंद्र मोदी की बैठकों में हिंदू मर्दों को बुर्का पहनाकर बैठाया जाता है।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story