TRENDING TAGS :
Weather Update: आईएमडी का बड़ा अलर्ट, दो दिनों तक सर्दी से राहत नहीं, 16 राज्यों में कोहरे की चेतावनी
Weather Update:मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार और गुरुवार को जहां उत्तर और मध्य भारत के निकटवर्ती क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं उत्तर पश्चिम भारत में तीन से चार दिनों तक कोहरा अपना असर दिखा सकता है।
Weather Update: सर्दी और कोहरे से आने वाले चार दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है। सर्दी अभी और भयानक रूप दिखाने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ से 15 और 16 जनवरी को उत्तर और मध्य भारत के निकटवर्ती क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में इस हफ्ते कोहरा भी छाया रह सकता है। सोमवार को पश्चिमी हिमालयी राज्यों समेत उत्तर और मध्य भारत में भी कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन निकलने के साथ ही आसमान साफ हो गया। इसका असर यह रहा कि दिल्ली और कश्मीर समेत अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट रिकार्ड की गई।
मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी मंगलवार को मकर संक्रांति पर भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। सर्दी से अभी चार दिनों तक राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम से लेकर पूरब और पूर्वोत्तर के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ठंड और कोहरे को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर पाला भी पड़ने की आशंका जताई है। मौसम का मिजाज आगे भी बदला-बदला नजर आने वाला है। इस समय हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पाला भी पड़ रहा है।
मौसम का असर, कई ट्रेनें कई-कई घंटे लेट
कोहरे का असर रेल, सड़क और हवाई सेवाओं पर भी पड़ रहा है। उत्तर भारत में कोहरे के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं। कोहरे से पूरब की दिशा से आने वाली ट्रेनें सबसे अधिक प्रभावित हुईं। जहां पुरषोत्तम एक्सप्रेस करीब सवा पांच घंटे की देरी से चल रही थी तो वहीं पूर्वी एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक देरी से चल रही थी। श्रमजीवी एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलीं।
शिमला में हल्की बर्फबारी
सोमवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हल्की बर्फबारी हुई जिससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं। 14 जनवरी की रात से उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय होने वाले ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इसके चलते हिमाचल प्रदेश में 16-19 जनवरी के बीच हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले दो दिन से हो रही बर्फबारी के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
श्रीनगर में माइनस 5.1 डिग्री पहुंचा पारा
कश्मीर घाटी में कई दिनों बाद सोमवार को आसमान साफ रहा। इससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम तापमान पहलगाम में रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री नीचे रहा। वहीं श्रीनगर में पारा शून्य से 5.1 डिग्री नीचे दर्ज किया जो एक दिन पहले के शून्य से 3 डिग्री नीचे के मुकाबले दो डिग्री कम था।