×

इमरान-राहुल की बिरयानी पार्टी! आइये जानते हैं कितना सच या झूठ

सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की एक फोटो शेयर हो रही है। इस फोटो में यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी पाक पीएम इमरान खान के साथ बिरयानी खा रहे हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 31 March 2023 3:23 AM IST
इमरान-राहुल की बिरयानी पार्टी! आइये जानते हैं कितना सच या झूठ
X
इमरान-राहुल की बिरयानी पार्टी! आइये जानते हैं कितना सच या झूठ

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की एक फोटो शेयर हो रही है। इस फोटो में यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी पाक पीएम इमरान खान के साथ बिरयानी खा रहे हैं। इस फोटो में राहुल गांधी और इमरान खान एक-दूसरे के अगल-बगल बैठें हैं।

यह भी देखें... चंद्रयान 2 पर भड़कीं ममता! बोल दिया ऐसा, जमकर हुई ट्रोल

आपको बता दें कि ये जो फोटो वायरल हो रही है उसमें राहुल गांधी और इमरान खान की तस्वीर फोटो शॉप से बनाई गयी है। राहुल और इमरान की ये फोटो दो अलग-अलग फोटो को एक साथ मिलाकर बनाई गई हैं। दरअसल असली तस्वीर में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान के साथ खाना खा रहे हैं।

फैक्ट चेकिंग

मीडिया संस्थान द्वारा फैक्ट चेकिंग के दौरान इसी साल अप्रैल में इस फोटो का सच पाठकों को बताया था। उस समय इमरान खान के साथ राहुल गांधी की जगह पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो लगा दिया गया था और इसके साथ यह दावा भी किया जा रहा था कि पीएम मोदी ने इमरान खान के साथ खाना खाया।

असलियत में यह इमरान खान और रेहम खान की यह फोटो साल 2015 में सहरी के समय खींची गई थी।

यह भी देखें... कर्नाटक: कनकुपरा में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिले सीएम कुमारस्वामी

गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च के जरिए राहुल गांधी के फोटो का सोर्स पता लगाने की कोशिश की। रिजल्ट्स में हमें एक तस्वीर मिली जो फर्जी फोटो में इस्तेमाल हुए फोटो से मेल खाती है।

निष्कर्ष राहुल गांधी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ खाना खाती तस्वीर दो अलग-अलग फोटो को मिलाकर बनाई गई है। इसके साथ किया जा रहा दावा भी पूरी तरह गलत है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story