×

इस नेक काम के लिए महज कुछ घंटो में ट्विटर यूज़र्स ने इकट्ठा किए 24 लाख रुपए

Manali Rastogi
Published on: 18 Sept 2018 11:58 AM IST
इस नेक काम के लिए महज कुछ घंटो में ट्विटर यूज़र्स ने इकट्ठा किए 24 लाख रुपए
X

नई दिल्ली: एक बार फिर साबित हो गया कि सोशल मीडिया महज़ ट्रोलिग की जगह नहीं है। यहां पर मानवीय संवेदनायें अभी भी ज़िंदा है। इसका एक उदाहरण सोमवार को ट्विटर पर वायरल हुई एक फोटो और उससे जुड़ी ख़बर को देखने के बाद मिला। जिसके वायरल होने के महज़ कुछ घंटो के अंदर ही एक गरीब परिवार को 24 लाख रूपयें की आर्थिक मदद मिल गईं।

यह भी पढ़ें: एक ही पंडाल पर गणेश पूजा और मुहर्रम मना रहे हिंदू-मुस्लिम, पेश की गंगा यमुना तहजीब की मिसाल

सोमवार को दिल्ली के दबरी इलाके में एक 37 वर्षीय सफाई कर्मचारी अनिल की सीवर की सफाई करते समय मौत हो गई।उसके पास सुरक्षा का कोई उपकरण नहीं था। कुछ ही देर में ट्वीटर पर ये ख़बर और पिता के शव के पास खड़े बेटे की भावुक तस्वीर वायरल हो गई।



परिवार के पास अंतिम संस्कार के पैसे भी नही थे। लेकिन इस ख़बर के आने के महज़ कुछ घंटोके अंदर ही ट्वीटर यूज़र्स ने एकजुटता दिखाते हुए 24 लाख रूपयें इकट्ठा कर दियें।

क्राउडफंडिग की जिम्मेदारी केटो फाउंडेशन ने ली। मृतक की पत्नी का अकाउंट नम्बर जारी करते ही यूज़र्स ने मदद करना शुरू कर दी। मृतक अनिल के परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे है।शुक्रवार को उसके चार महीने के बेटे की भी निमोनिया से मौत हो गई थी।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story