TRENDING TAGS :
भारत-नेपाल के बीच 2 नई बिजली संचरण लाइनों का शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने गुरुवार (24 अगस्त) को भारत और नेपाल के बीच दो नई बिजली संचरण लाइनों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने गुरुवार (24 अगस्त) को भारत और नेपाल के बीच दो नई बिजली संचरण लाइनों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "हम दोनों साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। दोनों नेताओं ने कटिया-कुशाहा और रक्सौल-परवानीपुर संचरण लाइनों का उद्घाटन किया।"
मोदी और देउबा दोनों ने मिलकर रिमोट से इन दोनों लाइनों का शुभारंभ किया। इनमें से प्रत्येक की क्षमता 132 किलोवाट है। ये दोनों लाइनें 100 मेगावाट से 350 मेगावाट तक और बिजली उत्पन्न करेंगी, जिसकी भारत पहले ही नेपाल को आपूर्ति करता है।
क्या कहा पीएम मोदी ने ?
-मुझे विश्वास है कि हमारी आज की चर्चा और जिन समझौतों पर हमने सहमति जताई है, वो हमारे द्विपक्षीय संबंधों में एक नई ऊर्जा का संचालन करेंगे।
-नेपाल की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए, नेपाल के विकास में अपनी साझेदारी बढ़ाने के लिए, भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
-नेपाल में आई बाढ़ के संदर्भ में बात करें, तो मैंने भारत की तरफ से हर संभव सहायता का प्रस्ताव फिर दोहराया है।
-हम अपनी आर्थिक साझेदारी के विभिन्न आयामों, जैसे एनर्जी, वाटर रिसोर्सेस, कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स के कार्यों में साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
-आज नेपाल के पीएम देउबा और मैंने, दोनों देशों की साझेदारी की असीम संभावनाओं पर बहुत विस्तार से और बहुत सकारात्मक बातचीत की है।
-भारत को नेपाल के विकास और आर्थिक प्रगति के प्रयासों में साझीदार होने का सौभाग्य प्राप्त है।