×

IT ने दोबारा खोले मायावती के खिलाफ 5 मामले, टैक्स चोरी का लगा था आरोप

By
Published on: 18 Dec 2016 5:31 AM GMT
IT ने दोबारा खोले मायावती के खिलाफ 5 मामले, टैक्स चोरी का लगा था आरोप
X

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने यूपी की पूर्व सीएम मायावती के खिलाफ 5 मामले दोबारा खोल दिए हैं। ये मामले अलग अलग लोगों की तरफ से दर्ज कराए गए हैं। इस मामले में बसपा सुप्रीमो पर टैक्स चोरी और वित्तीय धांधली का आरोप लगाया गया है।

बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है। ऐसे में ये कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बसपा सुप्रीमों मायावती के साथ उनके रिश्तेदारों के खिलाफ भी आयकर न देने के मामले में याचिकाएं दोबारा खोली गई हैं।

ये भी पढ़ें... मायावती पर नकेल कसने की तैयारी में केंद्र, बेनामी संपत्तियों का तैयार हो रहा ब्यौरा

मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल करने के बाद आयकर विभाग की धारा 148 के तहत इन मामलों को दोबारा खोला गया है। ये मामले 2012 में दर्ज कराए गए थे। इनमें केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने मायावती के भाई आनंद पर फर्जी कंपनियां बनाने का आरोप लगाया था। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मायावती के खिलाफ आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया था।

मायावती के खिलाफ पुराने मामलों को खोलने की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू कर दी गई थी। उसके बाद लखनऊ में आयकर विभाग महानिदेशालय ने मायावती और उनके परिवार, सलाहकार के खिलाफ की गई याचिकाएं प्रिंसिपल कमिश्नर आयकर विभाग नोएडा को भेज दी।

Next Story