TRENDING TAGS :
BIG NEWS: खत्म हुई डेडलाइन, ITR भरने का आखिरी दिन आज
अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आज आपके लिए आखिरी मौका है। सरकार ने 5 अगस्त तक
नई दिल्ली: अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आज आपके लिए आखिरी मौका है। सरकार ने 5 अगस्त तक आईटीआर फाइल करने की तारीख बढ़ाकर जनता को राहत दी थी। मगर आज उसका भी आखिरी दिन आ गया। आज के बाद से रिटर्न फाइल करने पर भारी पेनल्टी भरनी पड़ेगी। आयकर विभाग ने कहा है कि उसके फील्ड कार्यालय आज आधी रात तक खुले रहेंगे।
हालांकि आईटी विभाग के पास इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दो करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं।
बढ़ाई गई थी आखिरी तारीख
- टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख को 31 अगस्त से बढ़ाकर 5 अगस्त किया गया था।
- हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई ही होती है पर पिछले कई सालों से सरकार इस तारीख अमूमन 5 अगस्त तक के लिए बढ़ा ही देती है।
Next Story