TRENDING TAGS :
Independence Day 2022: स्वदेशी होवित्जर तोप से तिरंगे को दी जाएगी सलामी, 'मेक इन इंडिया' का दिखेगा रंग
Independence Day 2022: लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वदेशी का रंग दिखेगा। लालकिले पर समारोह के दौरान औपचारिक 21 तोपों की सलामी के लिए पहली बार घरेलू होवित्जर तोप का प्रयोग किया जाएगा।
Independence Day 2022: 15 अगस्त 2022 को देश अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा। भारत सरकार इस मौके को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तौर पर मना रही है। सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tricolor campaign) भी चलाया है। इस बार लालकिले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebrations) में स्वदेशी का रंग दिखेगा। लालकिले पर समारोह के दौरान औपचारिक 21 तोपों की सलामी के लिए पहली बार घरेलू होवित्जर तोप का प्रयोग किया जाएगा।
स्वदेशी एटीएजीएस से औपचारिक 21 तोपों की सलामी दी जाएगी: रक्षा सचिव
रक्षा सचिव अजय कुमार (Defence Secretary Ajay Kumar) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि परंपरागत रूप से इस्तेमाल की जा रही ब्रिटिश तोप के साथ डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित पूरी तरह से स्वदेशी एटीएजीएस से औपचारिक 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तोप का इस्तेमाल करने की पहल स्वेदश में ही हथियारों और गोला बारूद विकसित करने की भारत की बढ़ती क्षमता का प्रमाण होगी।
अमृत महोत्सव पर एक भारत – श्रेष्ठ भारत का दिया जाएगा संदेश
आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के मौके पर कई नई पहल सरकार की तरफ से की गई है। लालकिले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के सभी जिलों के एनसीसी कैडटों को आमंत्रित किया गया है। इन कैडेटों को भारत के मानचित्र के भौगोलिक फॉरमेशन में लाल किले के प्राचीर के सामने ज्ञान पथ पर बैठाया जाएगा। वे भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक स्थानीय प्रतिधानों में सुसज्जित होकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को प्रसारित करेंगे।
अन्य देशों के युवा भी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के मौके पर पहली बार 9 से 17 अगस्त 2022 के बीच एक विशेष युवा आदान – प्रदान कार्यक्रम आयोजित प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होन के लिए 14 देशों के 127 युवा आए हुए हैं। 127 युवाओं का चयन विभिन्न देशों में आयोजित एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है, जिसमें लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था। ये युवा लालकिले पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा दिल्ली और आगरा में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का दौरा भी करेंगे।