×

Independence Day 2022: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की भेजें शुभकामनाएं, लिखें ये संदेश और शायरियां

Independence Day 2022: आइए हम भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, शायरी, वॉट्सएप स्टेट्स, फोटो लगाकर आजादी का जश्न मानते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 14 Aug 2022 3:11 PM IST
independence day
X

स्वतंत्रता दिवस (फोटो- सोशल मीडिया)

Independence Day Wishes 2022: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर हाथ में हर घर में तिरंगा लहरा रहा है। 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के जश्न को मनाने के लिए आप भी अपने दोस्तों, यारों, सगे-संबंधियों, जानने-पहचानने वालों को आजादी के जश्न का संदेश भेजिए। तिरंगे के रंग में रंगा हुआ भारत देश एकजुट होकर आजादी के अमृत महोत्सव को माना रहा है। इसी कड़ी में आइए हम भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, शायरी, वॉट्सएप स्टेट्स, फोटो लगाकर आजादी का जश्न मानते हैं। इनको आप खबर से कॉपी करके सोशल मीडिया के अपने जिस अकाउंट पर लगाना चाहते हैं वहां पर पेस्ट कर सकते हैं। फिर पोस्ट कर दीजिए।

स्वतंत्रता दिवस शायरी
Swatantrata Diwas Shayari hindi

फोटो-सोशल मीडिया

-----दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी

शान हैं,सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक दिल में जान है स्वतंत्रता दिवस

की शुभकामनाये। जय हिंद..

----- हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे

तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे

कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ

उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये.

-----उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई,

उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है

आप और हम इसलिए खुशहाल है क्यूंकि,

सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये..

-----काँटों में भी फूल खिलाएं

इस धरती को स्वर्ग बनायें,

आओ, सब को गले लगायें

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.

-----सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की

धारा है निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो

भारत देश हमारा है स्वतंत्रता दिवस की

शुभकामनाये.

फोटो-सोशल मीडिया

स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Independence Day Wishes 2022

-----ये बात हवाओं को बताए रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

Happy Independence Day 2022

-----कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,

कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।

Happy Independence Day 2022

-----गंगा, यमुना, यहां नर्मदा

मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,

शांति प्रेम की देता शिक्षा,

मेरा भारत सदा सर्वदा।

Happy Independence Day 2022

-----दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

-लाल चन्द फ़लक

Happy Independence Day 2022

-----मेरा हिंदुस्तान महान था

महान है और महान रहेगा.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं









Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story