TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uttarakhand News: भवाली पहुंचे टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार, लोगों ने किया स्वागत

Uttarakhand News: पंवार ने कहा कि राज्य गठन के बाद प्रदेश में जितनी भी सरकार आई उत्तराखंड की दशा-दिशा में कोई परिवर्तन नहीं आया। स्वरोजगार, मूल निवास, कठोर भू-कानून समेत उत्तराखंड को पर्यटन से जोड़ने को लेकर जो कार्य होने थे वह नहीं हुए।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 May 2024 4:07 PM IST (Updated on: 20 May 2024 4:47 PM IST)
टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार
X

लोगों को संबोधित करते टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार (Source:Newstrack)

Uttarakhand News: कुमाऊं भ्रमण के दौरान भवाली पहुंचे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष व टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार व उनकी टीम का भवाली में उत्तराखंड युवा एकता मंच ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगरपालिका हॉल लोगों व स्थानीय महिलाओं से खचाखच भरा रहा। इस मौके पर पंवार ने कहा कि राज्य गठन के बाद प्रदेश में जितनी भी सरकार आई उत्तराखंड की दशा-दिशा में कोई परिवर्तन नहीं आया। स्वरोजगार, मूल निवास, कठोर भू-कानून समेत उत्तराखंड को पर्यटन से जोड़ने को लेकर जो कार्य होने थे वह नहीं हुए।

सरकार नहीं चेती तो बेरोजगार संघ करेगा विरोध

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की बेंच गढ़वाल में बनाये जाने से भेदभाव किया जा रहा है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच न कराकर जनता सरकार का रवैया देख चुकी हैं। पेपर लीक मामले, विभिन्न सरकारी परीक्षाओं व भर्ती घोटालों से प्रदेश का युवा सरकार से तंग आ चुका हैं, जल्द सरकार नहीं चेती तो बेरोजगार संघ विरोध करेगा।


कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान युवा एकता मंच संस्थापक पवन रावत, अध्यक्ष कबीर शाह, बेरोजगार संघ के कुमाऊँ-मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, बाबा हेल्पलदैम फाउंडेशन संस्थापक शीलू कुमार, उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट के ब्यूरो चीफ कार्तिक उपाध्याय, तरुण कुमार आयुष कुमार, कार्तिक शाह, प्रदीप आर्य, दीपक आर्या, अनुज टम्टा, अरमान वारिस, वैभव आनंद, संदीप सिंह, आदि शहर की सैंकड़ो स्थानीय महिलाए मौजूद रही।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story