×

अमेरिका से अपाचे जंगी हेलीकॉप्टर खरीदेगा भारत, युक्रेन से लेगा 2 टर्बाइन सेट

Gagan D Mishra
Published on: 17 Aug 2017 7:13 PM IST
अमेरिका से अपाचे जंगी हेलीकॉप्टर खरीदेगा भारत, युक्रेन से लेगा 2 टर्बाइन सेट
X
अमेरिका से अपाचे जंगी हेलीकॉप्टर खरीदेगा भारत, युक्रेन से लेगा 2 टर्बाइन सेट

नई दिल्ली: रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने गुरुवार को भारतीय सेना के लिए अमेरिका से छह अपाचे जंगी हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इन छह अपाचे जंगी हेलीकॉप्टरों की खरीद पर कुल 4,168 करोड़ का खर्च आएगा।

भारत इस एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर के साथ अमेरिका से संबद्ध उपकरण, स्पेयर पार्ट्स, प्रशिक्षण एवं गोला-बारूद भी लेगा।

डीएसी ने इसके अलावा यूक्रेन से दो गैस टर्बाइन सेट भी खरीदने को मंजूरी दे दी। ये गैस टर्बाइन सेट रूस में भारत के लिए तैयार किए जा रहे दो ग्रिगोरोविच पोतों के लिए खरीदे जाएंगे।

इन गैस टर्बाइन सेट की कीमत 490 करोड़ रुपये होगी।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story