×

India Bike Week 2023: 8 दिसंबर से गोवा की खूबसूरत वादियों में आयोजित होगा इंडिया बाइक वीक 2023, बिना देर करे आप भी कराएं रजिस्ट्रेशन

India Bike Week 2023: इस बार बाइक राइडिंग के शौकीन को इस आयोजन में भाग लेने के साथ गोवा की खूबसूरती का आनंद उठाते हुए यहां के अत्यंत खूबसूरत प्राकृतिक माहौल के प्रसिद्ध सी बीच का भी लुत्फ उठाएंगे।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 16 Sept 2023 5:09 PM IST
India Bike Week 2023
X

India Bike Week 2023 (Pic:Social Media)

India Bike Week 2023: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाइकर्स का पसंदीदा इवेंट जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है यानि की "इंडिया बाइक वीक 2023" (IBW 2023) का आयोजन होने जा रहा है। इंडिया बाइक वीक 2023 का इस बार भारत देश के सबसे छोटे और सबसे ज्यादा खूबसूरत राज्य गोवा में 8 और 9 दिसंबर को संपन्न होगा। गोवा अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही साथ सांस्कृतिक विरासत के तौर पर भी खासा महत्व रखता है, साथ ही यहां का सीफूड जो एक बार खा लेता है वो बार बार गोवा आकर इसे दोबारा खाने की हसरत लेकर आता है। इस बार बाइक राइडिंग के शौकीन को इस आयोजन में भाग लेने के साथ गोवा की खूबसूरती का आनंद उठाते हुए यहां के अत्यंत खूबसूरत प्राकृतिक माहौल के प्रसिद्ध सी बीच का भी लुत्फ उठाएंगे।

इस वेबसाइट पर कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

इंडिया बाइक वीक 2023" ( IBW 2023) का यह 10वां एपिसोड होगा। जो गल्फ सिंट्रैक के सहयोग से आयोजित होगा। इंडिया बाइक वीक प्रतियोगित में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक व्यक्ति इंडिया बाइक वीक्स की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabikeweek.in पर अपना नाम रजिस्टर करवाकर इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी बनने के साथ गोवा जाने के सुनहरे अवसर का फायदा भी उठा सकते हैं।


राइडिंग के शौकीनों को मिलेगा स्टंट दिखाने का अवसर

इंडिया बाइक वीक 2023" ( IBW 2023) के इस एपिसोड में बाइकर्स के हुनर को परखने के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए हैं वहीं बाइकर्स को गोवा की खूबसूरत वादियों के बीच रेसिंग ट्रैक पर बाईक से स्टंट का प्रदर्शन करने के साथ एक रोमांचक अनुभव को महसूस करने का अवसर मिलेगा।


दर्शकों के लिए भी होंगें खास इंतजाम

गोवा जैसे मशूर पर्यटन स्थल पर आयोजित इंडिया बाइक वीक 2023" ( IBW 2023)बाईक रेस को देखने के लिए दूर- दौर से पधारे दर्शकगणों के लिए भी यहां खास इंतजाम किए जा रहें हैं। जिनमें ख़ास तौर से रेस के अलावा, आयोजन में उपस्थित लोग बिग ट्रिप सेशन, शोपिंग, सांस्कृतिक स्थलों को करीब से देखने और जानने का अवसर, न्यूज राइड-आउट के साथ यहां का पारंपरिक नृत्य-संगीत और यह का क्षेत्रीय पकवानों का स्वाद का मजा उठाने के अलावा पूरे गोवा की आकर्षक गतिविधियों के भरपूर टूर को हासिल करने का भी अवसर प्राप्त होगा।


क्या कहते हैं सेवेंटी EMG के CEO और संस्थापक मार्टिन दा कोस्टा

इंडिया बाइक वीक 2023 आयोजन को लेकर सेवेंटी EMG के CEO और संस्थापक मार्टिन दा कोस्टा ने कहा कि, "इस साल गोवा में IBW की दसवीं वर्षगांठ के लिए गल्फ ऑयल के साथ साझेदारी की गई है। उन्होंने कहा कि इंडिया बाइक वीक ने देश में बाइक संस्कृति के आश्चर्यजनक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस आयोजन में जिसमें चाय पकोड़ा राइड्स, राइड-आउट, एक संगीत समारोह, फूड ट्रेल्स जैसे कई कार्यक्रम आयोजित जाएंगे। कुल मिलाकर यह बाईक रेसिंग का 10 वा संस्करण अब तक का अपना सबसे सफल आयोजन साबित होगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story