TRENDING TAGS :
India Co-operative Bank closed: इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक बंद होने से हड़कंप, जमा-निकासी पर आरबीआई ने लगाई रोक
India Co-operative Bank closed: मुंबई के इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक बंद हो जाने से खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
India Co-operative Bank closed
India Co-operative Bank closed: आरबीआई के बड़े फैसले के बाद मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक को बंद कर दिया गया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद खाताधारक छह महीने तक इस बैंक से न तो पैसा निकाल सकते हैं और न पैसा जमा कर सकते हैं। इस बड़े बदलाव के चलते अब इस बैंक से जुड़े कोई भी ट्रांजैक्शन फिलहाल नहीं हो पायेगा। बता दें कि यह फैसला रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद गुरूवार को ही ले लिया गया था। अब छह महीने तक इस बैंक से किसी भी तरह का कोई लेन देन नहीं हो पायेगा।
क्यों लिया गया ये फैसला
गुरूवार यानी 13 फरवरी 2025 को RBI ने बड़ा फैसला लेते हुए न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में चल रहे अनियमितताओं के चलते बैंक के कामकाज पर बैन लगा दिए हैं। इस बड़े बदलाव के चलते ग्राहक इस बैंक से कोई लेनदेन नहीं कर सकेंगे। इस फैसले के साथ ही कस्टमर्स से डिपॉजिट लेने पर भी रोक लगा दी गई है। आरबीआई के इस नए फैसले के चलते बैंक के डिपॉजिटर्स की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई है। आरबीआई ने इस बैंक से किसी भी तरह के लेन देन को लेकर फिलहाल छह महीने का प्रतिबन्ध लगाया है। इन छह महीने में अब बैंक के हालात को सुधारने की कोशिश की जाएगी। छह महीने पूरे होने के बाद आरबीआई बैन के फैसले पर पुनः विचार करेगी।
आरबीआई ने बयान में क्या कहा
RBI ने इस बैंक के फैसले को लेते हुए कहा कि बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दे। हालांकि बैंक कर्मचारियों के वेतन, किराए और बिजली के बिल जैसी कुछ आवश्यक मदों पर खर्च करने की इजाजत बैंक को दी गई है।