TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona in India: देश में एक दिन में आए 5335 नए केस, यूपी के 56 जिलों तक पहुंचा वायरस

Corona in India: देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फ‍िर तेजी से पांव पसार रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,335 नए केस सामने आए हैं, जो पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा है। जबकि कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी के 56 ज‍िलों तक पहुंच गया और कुल 718 सक्रिय केस हैं।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 6 April 2023 5:56 PM IST
Corona in India: देश में एक दिन में आए 5335 नए केस, यूपी के 56 जिलों तक पहुंचा वायरस
X
Corona New variant in India (Photo: Social Media))

Corona in India: भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से कोरोना वायरस का खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,335 नए केस सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या देश में 25000 के पार हो गई है। जबकि उत्तर प्रदेश 56 ज‍िलों में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 163 नए रोगी मिले हैं।

देश में आएं कोरोना के 5,335 केस

देश में एकबार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। देश में कल के मुकाबले आज भी कोरोना के दैनिक मामले में तेजी आई है। देश में आज कोरोना के 5,335 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत की हुई है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 4,435 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में 900 की तेजी दर्ज की गई है जो कल के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है।

उत्तर प्रदेश में सक्रिय केस 718 हुए

उत्तर प्रदेश 56 ज‍िलों बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मरीज गौतमबुद्ध नगर 47, लखनऊ में 24, वाराणसी में 14, गाजियाबाद में 13, अमरोहा में 9, ललितपुर में 7, लखीमपुर खीरी में 6, मुरादाबाद, सहारनपुर और अमेठी में चार-चार नए मरीज मिले हैं। तो वहीं प्रदेश में 85 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब कुल सक्रिय केस 718 हैं। इसमें सबसे ज्यादा 209 सक्रिय केस गौतमबुद्ध नगर में हैं। दूसरे नंबर पर 86 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। अब कोरोना का संक्रमण प्रदेश के 56 जिलों तक फैल गया है।



\
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Next Story