TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत ने पाकिस्तान से 10 भारतीय कैदियों को रिहा करने की मांग की

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्च आयोग को पत्र भेजकर सजा पूरी होने और राष्ट्रीयता की पुष्टि होने के बावजूद पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदियों को लेकर भारत की गहरी चिंता प्रकट करते हुए तुरंत उनकी रिहाई और वापस भेजने की मांग की है।

Shivakant Shukla
Published on: 2 April 2019 10:22 PM IST
भारत ने पाकिस्तान से 10 भारतीय कैदियों को रिहा करने की मांग की
X

नयी दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान को वहां की जेल में बंद सजा पूरी कर चुके 10 भारतीय कैदियों को तुरंत रिहा करने और वापस भेजने के लिए पत्र भेजा है।

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्च आयोग को पत्र भेजकर सजा पूरी होने और राष्ट्रीयता की पुष्टि होने के बावजूद पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदियों को लेकर भारत की गहरी चिंता प्रकट करते हुए तुरंत उनकी रिहाई और वापस भेजने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस मेनिफेस्टो पुराने अपूर्ण वादों का नया संकलन : योगी आदित्यनाथ

सूत्रों ने नोट वर्बल (एक तरह का कूटनीतिक पत्र) के हवाले से कहा कि पाकिस्तान उच्च आयोग से पाकिस्तानी जेलों में बंद सजा पूरी कर चुके 10 भारतीय कैदियों की तुरंत रिहाई और वापसी के लिए आवश्यक इंतजाम करने का अनुरोध किया गया है।

विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर पाकिस्तान से चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के सदस्यों को वीजा प्रदान करने में तेजी लाने को कहा है। चिकित्सकों की टीम को पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय समझे जाने वाले कैदियों की मानसिक स्थिति का आकलन करने के लिए वहां जाना है।

ये भी पढ़ें- गरीबों को ‘न्याय’ और अलग किसान बजट देंगे, आफ्सपा की समीक्षा करेंगे: कांग्रेस

(भाषा)



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story