TRENDING TAGS :
देश का विदेशी पूंजी भंडार 403 करोड़ डॉलर से बढ़कर 379.310 अरब डॉलर हुआ
देश का विदेशी पूंजी भंडार 26 मई को समाप्त सप्ताह में 403.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 379.310 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,630.0 अरब रुपए के बराबर है।
मुंबई: देश का विदेशी पूंजी भंडार 26 मई को समाप्त सप्ताह में 403.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 379.310 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,630.0 अरब रुपए के बराबर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 399.62 करोड़ डॉलर बढ़कर 355.097 अरब डॉलर हो गया, जो 23,072.2 अरब रुपए के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 20.438 अरब डॉलर रहा, जो 1,312.5 अरब रुपए के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.469 अरब डॉलर हो गया, जो 93.5 अरब रुपए के बराबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 2.52 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.305 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 149.8 अरब रुपए के बराबर है।
--आईएएनएस