TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

टेंशन के बीच विदेश मंत्रालय का बड़ा कदम, कनाडा में रह रहे स्टूडेंट्स-नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- यात्रा करने से बचें

Canada-India Relations: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद दोनों देशों में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

aman
Written By aman
Published on: 20 Sept 2023 4:09 PM IST (Updated on: 20 Sept 2023 4:36 PM IST)
Canada-India Relations
X

Canada-India Relations (Social Media)

Indian Nationals In Canada: कनाडा और भारत के रिश्ते (Canada-India Relations) अब तक के सबसे बुरे दौर में है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बयान के बाद कनाडा में रह रहे भारतीयों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी बीच बुधवार (20 सितंबर) को भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि, 'कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स को वहां बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है। साथ ही, जो नागरिक कनाडा की यात्रा करने वाले हैं वो भी सावधानी बरतें।'

भारतीय नागरिकों-स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी में क्या?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों और वहां पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि, 'वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं। हाल ही में, इन धमकियों ने विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों (Indian diplomats) और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को टारगेट किया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।'

कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा हाई कमिश्नर

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि, 'हमारा उच्चायोग/वाणिज्य दूतावास (High Commission/Consulate in Canada) कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा। गौरतलब है कि, कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल के मद्देनजर विशेष रूप से इंडियन स्टूडेंट्स को ज्यादा सावधानी बरतने तथा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।'

भारतीय यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

एडवाइजरी में कहा गया है कि, 'कनाडा में भारतीय नागरिकों तथा छात्रों को ओटावा में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) के साथ संबंधित वेबसाइटों, या MADAD पोर्टल madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। ऐसे में उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन (Emergency) या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम होंगे।'

निज्जर मर्डर पर ट्रूडो के गंभीर आरोप

आपको बता दें, 'कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने बीते 18 जून को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल, जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को कनाडा के संसद में कहा था कि, हरदीप निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच संभावित संबंध के पुख्ता आरोपों की कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां पूरी सक्रियता से जांच कर रही है। भारत ने जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इसी के बाद दोनों देशों में खटास आया है।

Live Updates

  • 20 Sept 2023 4:36 PM IST

    ओवैसी बोले- ओबीसी और मुस्लिम विरोधी है ये बिल'

    महिला आरक्षण बिल का विरोध करते हुए AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, 'मोदी सरकार केवल 'सवर्ण' महिलाओं के लिए प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती है। इस बिल से OBC महिलाओं और मुस्लिम महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर असर पड़ेगा। ओवैसी ने कहा, ये महिलाओं को धोखा देने वाला बिल है। महिला आरक्षण नहीं बल्कि ओबीसी विरोधी और मुस्लिम विरोधी बिल है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story